वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर पुलिस ने माफिया स्व.मुख्तार अंसारी के करीबी रहे नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अहमद अंसारी, पत्नी, दामाद व साला की पांच अचल संपत्ति कुर्क की। जिसकी कीमत दो करोड़ सात लाख ७० हजार दो सौ रुपये है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस-प्रशासन ने पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन के मौजा अब्दुलपुर टाउन एरिया खसरा नंबर १६९३ व १६९४ रकबा १७ वर्ग मीटर अनुमानित मूल्य १८,६४,०००, दामाद एहतेशाम कलीम अंसारी का मौजा नगर पंचायत खसरा नंबर २७६ रकबा ८१ वर्ग मीटर अनुमानित मूल्य ३६,६६०००, चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी के नाम ग्राम बहादुरगंज आराजी संख्या ५११ व ५१२ अनुमानित मूल्य ५४,०२२००, आराजी नंबर २१०,२११,२२३/१ अनुमानित मूल्य ३९,३८,०००, पट्टी गढ़ मुतलिके बहादुरगंज आराजी नंबर ४८/, १०/१ अनुमानित मूल्य क्रमशः ३४,५२,००० व २४,४८,००० की अचल संपति कुर्क की गई। एसडीएम कासिमाबाद आशुतोष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर रेयाज अहमद अंसारी व अन्य के खिलाफ गिरोह बंद एवं आसामाजिक क्रिया कलाप(निवारण) अधिनियम के तहत संलिप्त रहने पर कार्रवाई की गई।

पुलिस की गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही में रेयाज अहमद अंसारी, पत्नी निकहत परवीन, साला कमाल अहमद तथा दामाद एहतेशाम कलीम अंसारी को जेल जाना पड़ा। रेयाज अहमद अंसारी को छोड़ सभी को जमानत मिल गई है। इस दौरान उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद चोब सिंह, तहसीलदार जया सिंह, कोतवाल राम सजन नागर, मरदह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव, नायब अनुराग यादव, कानूनगो शेषमणि ,हलका लेखपाल उपेंद्र नाथ राय, हरिप्रकाश,इकबाल खान आदि रहे।