वाराणसी (ब्यूरो)शहर का नगर निगम नित नये खानापूर्ति वाला नियम लेकर आता हैये नियम कु छ दिन के लिए ही जमीन पर दिखाई देते हैंइसके बाद नगर निगम के सारे नियम हवाहवाई साबित हो जाते हैंरियल्टी से इनका कोई नाता नहीं होता हैदरअसल, नगर निगम ने अपने आदेश में कहा कि दुकानों के लिए न्यू वेंडिंग जोन बनवाया जाएगाकुछ एरिया में वेंडिंग जोन भी बनवाया गया, जिससे वहां पर दुकानों को शिफ्ट किया जा सकेदुकानें वेंडिंग जोन में लगाई गईं लेकिन महज चार दिनों बाद फिर से सारी दुकानें सड़कों पर आकर काबिज हो गईं और पूरी तरीके से सड़कों पर छापा डालकर रख लिया.

सड़क पर अतिक्रमण

नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत कहें या उनकी लापरवाहीउनके द्वारा वेंडिग जोन बनाकर दिये जाने के बाद भी शहर की सड़कें अतिक्रमणयुक्त हंैसड़कों पर दुकानवालों का इस कदर कब्जा है कि अगर आप उस रास्ते से निकलते हैं तो भीषण जाम का सामना जरूर करेंगे.

दुकानों के कारण आए दिन दुर्घटना

बनारस शहर में दुर्घटना का ग्राफ लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा हैइसका मेन कारण है सड़कों पर अतिक्रमणसड़कें खाली नहीं होने के कारण आये दिन एक्सीडेंट हो रहे हैैंआम आदमी परेशानी के साथ अपनी जेबें ढीली करने के लिए मजबूर होता है, लेकिन निगम के अधिकारी इस बात पर गौर करने से परहेज करते है.

करप्शन का आरोप लगाते दुकानदार

अक्सर शहर के दुकानदार नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मिलीभगत एवं घूस लेने का आरोप लगाते हैंकई इलाकों के दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी हफ्ता वसूलते हैैंउनके एजेंट शहर भर में घूमते रहते हैैंवे दुकानदारों से दुकान लगाने व एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन में शिफ्ट करने के लिए पैसे एजेंट के माध्यम से लेते हैंइसके साथ ही एक दुकानदार ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ दुकानदार की एजेंंट के साथ इतनी पकड़ होती है कि जैसे ही अतिक्रमण दस्ता आता है उससे पहले ही वह अपनी दुकान हटा लेते हैैं.

शहर के वेंडिग जोन

लहुराबीर, भोजूबीर, सिगरा, मैदागिन, कबीरचौरा, सारनाथ, दुर्गाकुंड, शिवपुर, पहडिय़ा, पीलीकोठी, नदेसर, वरूणापुल

शहर के नो वेंडिंग जोन

सिगरा से रथयात्रा

बीएचयू ट्रामा सेंटर

टाटा मेमोरियल हास्पिटल

दुर्गाकुंड लंका मार्ग

गिलट बाजार

शहर में बेतरतीब दुकानों की वजह से ज्यादा ट्रैफिक की समस्या हो जाती हैनगर निगम के ढुलमुल रवैये की वजह से जाम से मुक्ति दिलाने के मामले में हमारे जवानों को काफी मशक्कत का सामना करना होता है.

डीके पुरी, एडीसीपी, ट्रैफिक विभाग

दुकानों के लिए वेंडिंग जोन बनाया जा रहा हैसारे दुकान वालों को लगातार सूचित किया जा रहा है कि वे अपनी एरिया में दुकानों को शिफ्ट करेंजो नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम