वाराणसी (ब्यूरो)उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू परिवार के साथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर 15 अप्रैल को काशी आएंगे.

प्रोटोकाल मुताबिक उप राष्ट्रपति अयोध्या से दर्शन पूजन के बाद ट्रेन से शुक्रवार को शाम छह बजे के करीब बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगेस्टेशन से कुछ देर बाद बाई रोड दशाश्वमेध घाट जाएंगेगंगा आरती देखने के बाद बाई रोड बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस आएंगेरात्रि प्रवास के बाद अगले दिन सुबह नौ बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगेदर्शन- पूजन करेंगेतत्पश्चात, सुबह लगभग 11 बजे के करीब बाई रोड उप राष्ट्रपति पंदीन दयाल उपाध्याय जंक्शन व पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल, पड़ाव चंदौली जाएंगेस्मृति स्थल पर माल्यार्पण के बाद बाई रोड दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगेगेस्ट हाउस में आराम करने के बाद बाई रोड शाम साढ़े चार बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगेइसके बाद विशाखापटनम एयरपोर्ट आंध्र प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे.

आगमन से पहले हटाया अतिक्रमण

नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को कैंट इलाके में अतिक्रमण हटवायाजोनल अधिकारी वरुणापार पीके द्विवेदी की मौजूदगी में कार्यवाही हुईनेहरू मार्केट से कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बने फ्लाइओवर के नीचे अभियान चलाअनियमित रखे गए ठेले-खुमचे हटाए गएआवागमन सामान्य किया गयाविजया नगरम मार्केट में कुछ दुकानदारों ने अत्याधिक अतिक्रमण कर लिया था जिसे हटवाया गयाइलाके में सफाई व्यवस्था के लिए सुपरवाइजर को निर्देशित किया गयाउप राष्ट्रपति के वाराणसी आगमन के ²ष्टिगत प्रस्तावित मार्गों पर भ्रमण कर सड़क और पटरी से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर मार्ग खाली करवाया गयालंका और बीएलडब्ल्यू स्थित वेंङ्क्षडग जोन को खाली करने के लिए सभी वेंडरों को सूचना देते हुए एक दिन का समय दिया गयाइन क्षेत्रों में सफाई करवाई गईकैंसर अस्पताल के सामने पटरी पर अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी बना कर रहने वालों को घोषणा कर हटा लेने के लिए एक दिन का समय दिया गयादशाश्वमेध मार्ग पर अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया.