वाराणसी (ब्यूरो)जरा संभलकरसाइबर अपराधी शहर में अपना पैर पसार चुके हैंआजकल इनके निशाने पर शहर की वूमेन हंैये महिलाओं को फंसा करके ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हंैये साइबर अपराधी किसी न किसी तरीके से सबसे पहले वूमेन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से टारगेट करते हंैइसके बाद उनकी फेसबुक और ईमेल आईडी को हैक कर लेते हैंइसके बाद वहां से वूमेन का पर्सनल नंबर ले लेते हैंमोबाइल नंबर पर शापिंग आफर का लिंक शेयर करते हैं, जिसमें भारी आफर का जिक्र करते हैंवूमेन उनके इस बहकावे में फंस जाती हैं, जिसके बाद अपराधियों के दिए हुए लिंक को क्लिक करते हुए उनका मोबाइल उनके कंट्रोल में चला जाता हैयहीं से अपराधी उनके सारे पर्सनल डाटा की चोरी कर लेते हैंयहां तक कि साइबर अपराधी उनके मोबाइल फोन के कैमरे को भी अपने कंट्रोल में कर लेते हैं जिसकी उनकी भनक तक नहीं लगती हैयहीं से अपराधी चोरी-चुपके उनके डाटा को चोरी करते हैं और चोरी से ही उनकी वीडियो भी बना लेते हैं, जिसके बाद वह महिलाओं को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं.

शिवपुर का मामला

बीते दिनों शहर के शिवपुर में एक मामला सामने आयामीरा (काल्पनिक नाम) नाम की महिला को साइबर अपराधी शापिंग करने के लिए लिंक भेजता है, जिसमें भारी आफर के दावे थेमहिला उसके जाल में फंस गई और उस शापिंग एप को डाउनलोड कर लियाइसके बाद अपराधियों ने उसके फोन को हैक करके उसके फोन से सारा डाटा चोरी कर लियावहीं कुछ पर्सनल वीडियो भी ले लिए, जिसके बाद बार-बार काल के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दियामहिला ने अपराधियों से तंग आकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

लक्सा का मामला

ऐसे ही साइबर अपराधियों की शिकार लक्सा की रहने वाली महिला पूजा (काल्पनिक नाम) हो गईउसकी फेसबुक आईडी को सबसे पहले अपराधियों द्वारा हैक किया गयाइसके बाद फेसबुक से ही उसके डाटा को चोरी कर लियाइसके बाद उसके मोबाइल नंबर को अपराधियों ने हैक कर लिया, वहीं से अपराधियों ने उसके व्हाटसएप नंबर पर एडिटिंग के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर कर भेजना शुरू कर दियाइसके बाद महिला काफी परेशान हो गई और संबंधित महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

सिगरा का मामला

साइबर अपराधियों के जाल में पिछले दिनों सिगरा की रिया (काल्पनिक नाम) फंस गईअपराधियों ने महिला की किसी शापिंग वेबसाइट से ईमेल आईडी लीइसके बाद उसके मोबाइल नम्बर को निकाल लियायहां से अपराधियों ने महिला को फोन काल एवं व्हाट्सएप काल के माध्यम से ब्लैकमेल करना शुरू कर दियाअपराधियों की तरफ से लगातार महिला को धमकी दी जाने लगी कि उसकी वीडियो उनके पास है, जिसे वे वायरल कर देंगेमहिला ने अपराधियों से तंग आकर महिला थाने का रूख किया, जहां उसने जाकर एफआईआर दर्ज कराई.

यदि आप वूमेन हैं और किसी कारणवश साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाती हैं तो अपने नजदीकी थाने में तुरंत रिपोर्ट करेंउनके किसी डिमांड में न आएंआप जितनी ही कम समय में रिपोर्ट करेंगी उतनी ही जल्दी आपकी मदद होगीअति जरूरी होने पर महिला हेल्पलाइन 1090 पर तुरंत काल करें.

हमारे यहां रोजाना 30 से 35 कम्पलेन लेटर आते हैंहम उसको जल्द से जल्द निपटारे करने का प्रयास करते हंैअगर मामला नहीं सुलझ पाता है तो वहां पर हम एफ आईआर दर्ज करके निपटारे करने का प्रयास करते हैं.

सुमित्रा देवी, इंस्पेक्टर, महिला थाना

क्राइम अंगेस्ट वूमेन के तहत हमें जो भी केस मिलते हैं, हम उसके तुरंत निपटारे के प्रयास में लग जाते हैंसोशल मीडिया प्लेटफार्म जितना यूज टू है, उतना ही नुकसानदायक भी हैइसलिए जब भी इनका उपयोग करें, सावधानी जरूर बरतें.

ममता रानी, एडीसीपी क्राइम, वरूणा जोन