-25 जनवरी को मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग करेगा युवा मतदाताओं का सम्मान

-सबसे अधिक पिंडरा और सबसे कम दक्षिणी में बने युवा मतदाता

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

देश की राजनीति में पहली बार अपना बहुमूल्य मत देने को तैयार युवाओं को भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को सम्मानित करेगा। यह मौका 18 और 19 साल के करीब 22,741 मतदाताओं को मिलेगा। विधानसभा 2017 के लिए जारी हुई फाइनल मतदाता सूची के आधार पर जुड़े युवा मतदाताओं का चयन किया गया है। सबसे अधिक युवा मतदाता पिंडरा विधानसभा में जुड़े हैं, जिनकी संख्या 4021 है। जबकि सबसे कम दक्षिणी में 1461 मतदाता जुड़े हैं। 25 जनवरी मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन इन सभी युवा मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।

धूमधाम से मनेगा मतदाता दिवस

बनारस में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में बने 22,741 पहली बार मतदाता बने हैं। आयोग की ओर से ऐसे सभी मतदाताओं को सम्मानित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के 2553 मतदान केंद्रों के साथ जिला तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पर भी मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मतदाता दिवस को धूमधाम से मनाने के साथ लोगों को मतदान के प्रति अवेयर भी किया जाएगा। एडीएम प्रशासन ने बताया कि मतदाता दिवस को लेकर 14 जनवरी को रायफल क्लब सभागार में एक बैठक भी की जाएगी। बैठक में संबंधित सभी विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे।

वर्जन-

मतदाता दिवस पर पहली बार वोटर बने युवाओं को मतदाता फोटो पहचानपत्र और आयोग का बैच देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी।

सीताराम गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन

बॉक्स-

2017 में ये पहली बार करेंगे अपने मत का प्रयोग

विधानसभा - नए मतदाता

पिंडरा - 4,021

अजगरा - 3,756

शिवपुर - 2,742

रोहनिया - 3,379

उत्तरी - 1,779

दक्षिणी - 1,461

कैंट - 2,335

सेवापुरी - 3,264

टोटल - 22,741