- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर बोलेरो खड्ड में गिरी, 6 घायल

- तपोवन बाइपास पर ऑटो पलटा, पांच को आईं चोटें

RISHIKESH: ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर ब्रह्मपुरी के पास चमोली जा रही बोलेरो गहरे खड्ड में जा गिरी, जिसमें सवार छह लोग घायल हो गए। इधर तपोवन बाइपास पर विट्ठल आश्रम के पास ऑटो पलटने से पांच लोगों को चोटें आई हैं।

राजकीय अस्पताल में चल रहा उपचार

थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत बदरीनाथ हाइवे पर ब्रह्मपुरी के पास रविवार की सुबह करीब सात बजे दिल्ली से चमोली के लिए चली एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक वाहन में सवार सभी लोग नागनाथ पोखरी चमोली के निवासी हैं। घायलों में जगदीश नेगी (ब्0) पुत्र मातवर सिंह, हरीश (ख्ब्) पुत्र रघुवीर, संगीता (ख्फ्) पत्नी हरीश, अरुण (0ख्) पुत्र हरीश, कमला फस्र्वाण (म्ब्) पत्नी स्व। रघुनाथ व अमिता (ख्8) पुत्री रघुनाथ शामिल हैं। सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। वहीं रविवार की सायं थाना मुनिकीरेती के ही तपोवन बाइपास क्षेत्र में ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चालक पपेंद्र नेगी, महेंद्र सिंह, आनंद, दीपाल सिंह व ध्यान सिंह सभी निवासी तल्ला बणास कांडाखाल न्याय पंचायत किमसार यमकेश्वर शामिल हैं, जिन्हें निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।