देहरादून ब्यूरो। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 20 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। चरस की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है। पुलिस के अनुसार ओमकार रोड पर चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो वह पुलिस को देख कर घबरा गया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 1 किलो 15 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। युवक की पहचान भूपेंद्र कुमार पुत्र नागकुमार निवासी लंबगांव जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ले रही है।

उत्तरकाशी से लाया था चरस
पूछताछ में आरोपी भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि वह लम्बगांव टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। तथा ग्रेजुएट है। वह नशा करने का आदी है, लेकिन उसके पास कोई काम धंधा नहीें है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने तथा अपने नशे की आदत की पूर्ति करने के लिए वह उत्तरकाशी के धोंत्री से चरस खरीद कर लाया था और देहरादून और आस-पास के क्षेत्रो में ऊंचे दामों में बेचने की कोशिश कर रहा था।

19 मार्च को भी पकड़ी थी चरस
थाना नगर कोतवाली पुलिस ने बीते 19 मार्च को भी एक युवक को इंद्रा मार्केट से सहारनपुर निवासी अखलाक नामक युवक को 1 किलो 20 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। अखलाक सहानपुर से चरस लेकर आया था। आमतौर पर चरस और स्मैक मिड सिटी के आसपास के थानों में पकड़े जाते रहे हैं। इनमें पटेलनग, ऋषिकेश, सहसपुर, विकासनगर आदि क्षेत्र प्रमुख हैं। लेकिन अब तस्कर मिड सिटी तक नशे के साथ पहुंचने लगे हैं।

हाल के दिनों बरामद नशा
सैटरडे को नगर कोतवाली पुलिस द्वार 1 किलो 15 ग्राम चरस पकड़े जाने से पहले पटेलनगर पुलिस भी 52 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार चुकी है। रायवाला थाना पुलिस एक व्यक्ति को 1 किलो 11 ग्राम चरस और एक महिला सहित तीन को 40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। थाना रानीपोखरी पुलिस एंबुलेंस में 20 पेटी अवैध देशी शराब ले जाते एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुल मिलाकर पिछले चार दिनों में दून में 20 लाख रुपये कीमत से ज्यादा का नशा बरामद कर चुकी है।