- डीबीएस पीजी कॉलेज ने जारी की पहली मेरिट

- 14 से 16 जुलाई के बीच मिलेगा एडमिशन

DEHRADUN: डीबीएस पीजी कॉलेज ने संडे को बीएससी और बीए फ‌र्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए पहली मेरिट जारी कर दी। मेरिट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स क्ब् से क्म् जुलाई के बीच एडमिशन ले सकेंगे। इसके बाद पहली मेरिट में आए कैंडिडेट्स के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बीए मेरिट पर गौर करें तो कॉलेज में 7ब् से कम नंबर पर बीए में दाखिला नहीं मिलेगा।

डीबीएस पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डा। ओपी कुलश्रेष्ठ ने बताया बीएससी की विभिन्न शाखाओं में भ्90 और बीए की ख्70 सीटों के लिए इस साल क्रमश: फ्क्00 और क्क्भ्0 आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रों के वेरिफिकेशन के बाद पहली मेरिट जारी की गई है। क्म् जुलाई तक होने वाले एडमिशन के बाद जरूरत पड़ी तो दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्ब् जुलाई से एडमिशन शुरू होंगे। एडमिशन लेने के साथ ही छात्रों को उसी दिन बैंक में निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसलिए छात्र मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए आने के वक्त अपने तमाम डॉक्युमेंट्स और फीस साथ लेकर आनी होगी। ताकि एडमिशन में किसी प्रकार की समस्या न हो। मेरिट में राज्य के छात्रों को क्0 नंगर का वेटेज दिया गया है।

यह रही कटऑफ

बीएससी-पीसीएम

जनरल-क्07.फ्फ्-90.00

ओबीसी-89.00-8ब्.00

एससी-89.00-म्भ्.फ्फ्

एसटी-89.फ्फ्-8ख्.00

अदर स्टेट-क्00-90.फ्फ्

बीएससी-पीएमडी

जनरल-9फ्.फ्फ्-8फ्.म्7

ओबीसी-8क्.फ्फ्-7ब्.म्7

एससी-80.00-म्क्.00

एसटी-7क्.00-7क्.00

अदर स्टेट-88.फ्फ्-88.फ्फ्

बीएससी-पीएमजी

जनरल-9क्.फ्फ्-79.फ्फ्

ओबीसी-7ख्.म्7-7क्.म्7

एससी-7म्.फ्फ्-म्0.म्7

एसटी-78.म्म्-77.म्7

अदर स्टेट-9भ्.म्7-80.00

बीएससी-सीबीजेड

जनरल-क्00.फ्फ्-79.फ्फ्

ओबीसी-79.00-7ब्.00

एससी-78.फ्फ्-म्ब्.00

एसटी-78.फ्फ्-7फ्.00

अदर स्टेट-9ब्.00-80.00

बीएससी-बीजेडजी

जनरल-9फ्.00-7ख्.म्7

ओबीसी-7क्.00-म्म्.00

एससी-7ख्.फ्फ्-म्क्.00

एसटी-म्फ्.म्7-म्फ्.म्7

अदर स्टेट-7भ्.00-7फ्.फ्फ्

बीए

जनरल-क्0फ्.00-7ब्.00

ओबीसी-7फ्.80-म्7.म्0

एससी-7फ्.00-म्8.ख्0

एसटी-7फ्.80-7ख्.ख्0

अदर स्टेट-90.ख्0-7भ्.म्0