- आधार कार्ड बनाने की धीमी गति पर सीडीओ नाराज

- जिले में अब तक 71 परसेंट लोगों के बने हैं कार्ड

HARIDWAR: कल्कट्रेट सभागार में आधार कार्ड के संबंध में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीडीओ ने आधार कार्ड बनाए जाने की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

स्कूलों पर करें विशेष फोकस

गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबद में आधार कार्ड के संबंध में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीडीओ सोनिका ने धीमी गति से बन रहे आधार कार्डों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जच्य में अभी तक 8क् प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड जनरेट हुए हैं जनपद में यह प्रतिशत अभी 7क् है। जिसमें से 0 से भ् वर्ष के ब् प्रतिशत एवं भ् से क्8 वर्ष के ब्भ् प्रतिश“ बच्चों के ही आधार कार्ड बने हैं। सीडीओ ने कहा कि उन आंगनबाड़ी एवं स्कूलों पर विशेष फोकस किया जाए जहां पर कम मात्रा में आधार कार्ड बनाये गये हैं या अभी तक कोई आधार कैम्प नहीं लगे हैं। सीडीओ ने कहा कि आधार कार्ड अपडेट करने के लिए क्भ् रुपए तथा ब्लैक एंड व्हाइट ¨प्रट के क्0 रुपए शुल्क लिया जाए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन जेएस नगन्याल, यूआईडीएआई के हिमांशु लाल, एसडीएम हरिद्वार प्रत्यूष सिंह, एसडीएम लक्सर केएसनेगी, एसडीएम भगवानुपर मनीष कुमार, एएसडीएम रूड़की गोपाल सिंह चौहान, डीडीओ एसएस शर्मा, डीएसओ राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।