- स्कूटी से स्कूल जा रहा था छात्र

DEHRADUN: स्कूटी से स्कूल जा रहे छात्र की बेकाबू वाहन से टक्कर होने से मौके पर ही दर्दनाक हो गई। छात्र मंगलवार सुबह स्कूटी से एग्जाम देने के लिए घर से निकला था। घटना के बाद अब तक हादसे की वजह का सही से पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि छात्र की स्कूटी सड़क किनारे पड़े एक केबल में उलझ गई, जिससे छात्र नीचे गिर गया। इसी बीच पीछे से आ रहे एक बेकाबू वाहन ने उसे कुचल दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुचलने वाले वाहन की तलाश कर रही है। इसके अलावा अज्ञात वाहन के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एग्जाम देने आया था छात्र

आराघर चौकी प्रभारी महिपाल रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्युष जोशी (क्7) पुत्र किशोर जोशी निवासी अशोक नगर अजबपुर ब्रुकलीन स्कूल में क्क्वीं का छात्र था। स्कूल में इन दिनों एनवल एग्जाम चल रहा हैं। मंगलवार को सुबह सात बजे प्रत्युष को भी एग्जाम में शामिल होना था। इसके लिए वह करीब पौने सात बजे घर से स्कूटी से स्कूल के लिए चला। जैसे ही ब्राइटलैंड स्कूल के मोड़ पर पहुंचा उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे पहले कि वह संभल पाता पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब तक प्रत्युष की मृत्यु हो चुकी थी। उसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के आधार पर चौकी प्रभारी ने बताया कि सड़क किनारे केबल पड़ा हुआ है। इसी केबल में उसकी स्कूटी का उलझना बताया जा रहा है।