राजकीय हाईस्कूल दातनू की व्यायाम शिक्षिका है अर्चना

मेरठ विश्वविद्यालय की चार बार की चैंपियन रह चुकी है शिक्षिका

VIKASNAGAR:

दुर्गम क्षेत्र कालसी ब्लॉक के राजकीय हाईस्कूल दातनू की व्यायाम शिक्षिका अर्चना खत्री ने राष्ट्रीय बैड¨मटन प्रतिोगिता में खेलने के लिए अपना स्थान पक्का किया है.अक्सर प्रदेश के व्यायाम शिक्षक संसाधन नहीं होने का रोना रोते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए खुद को अक्षम बताते हैं। मगर कुछ शिक्षक आज भी व्यवस्थाओं की कमी के बावजूद प्रदेश के लिए विशेष कर गुजरने का जज्बा रखते हैं। ऐसी ही मिशाल राउमावि दातनू में तैनात व्यायाम शिक्षिका अर्चना खत्री ने पेश की है। अर्चना ने संसाधन विहीन होने विद्यालय में तैनात होने के बावजूद खुद को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन के लिए तैयार किया।

 

तिरुअनंतपुरम में ख्क् से ख्म् मार्च तक प्रतियोगिता

मेरठ विश्वविद्यालय की चार बार की चैंपियन रह चुकी उक्त शिक्षिका दो बार पहले भी सर्विसेज की टीम से राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं। जबकि उनके प्रशिक्षण में एक छात्र राष्ट्रीय वॉलीबाल व एक छात्र राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा चुका है। इन दिनों अर्चना तिरुअनंतपुरम में ख्क् से ख्म् मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय बैड¨मटन प्रतियोगिता के साथ ही अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सूबे में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए तैयार कर रही हैं। अर्चना ने बताया कि सूबे में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए खुद व अपने छात्र-छात्राओं के लिए जगह पक्की कर सम्मानजनक स्थान पाना उनका लक्ष्य है। बहरहाल संसाधन विहीन विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए अर्चना एक मिशाल बनकर उभरी हैं।