- विजया बैंक द्वारा ग्रामीण इलाकों में स्थापित होंगे बैंक

DEHRADUN: उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। इसके लिए विजया बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार करेगा। बैंक प्रदेश के दुर्गम और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।

प्रदेश के दूरस्थ इलाकों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कदम रखते हुए शनिवार को हर्रावाला एरिया में बैंक की ब्रांच का शुभारंभ किया गया। शाखा को स्पो‌र्ट्स मिनिस्टर दिनेश अग्रवाल, विजया बैंक के रीजनल मैनेजर नरेंद्र सिंह, ब्रांच मैनेजर गुरदीप सिंह आदि ने रिबन काटकर ब्रांच का शुभारंभ किया। स्पो‌र्ट्स मिनिस्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं से डेवलपमेंट में तेजी आएगी। इसके अलावा लोग बचत करने को लेकर भी जागरूक होंगे। रीजनल मैनेजर नरेंद्र सिंह ने बताया विजया बैंक की क्8ख्9वीं शाखा हर्रावाला में शुरू हुई है। मेरठ परिमंडल में यह बैंक की भ्ख्वीं शाखा है। उन्होंने बैंक की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन का फोकस ग्रामीण इलाकों में सेवा विस्तार पर है। ब्रांच मैनेजर गुरदीप सिंह ने बैंक की ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बैंक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद रहे।