- बीएड टीईटी प्रशिक्षितों का अनशन जारी

- 3878 रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर कर रहे आंदोलन

- 135वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन

DEHRADUN: प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने और विज्ञप्ति जारी करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर बीएड-टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने अगले तीन दिन में मांग पूरी न होने पर जल त्यागने की चेतावनी दी है। बेरोजगारों ने कहा कि यदि शीध्र उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करने का बाध्य होंगे।

मंडे को प्रशिक्षित बेरोजगारों का शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन आठवें दिन और क्रमिक अनशन क्फ्भ्वें दिन भी जारी रहा। बेरोजगारों ने कहा कि अगर सरकार ने शिक्षकों के रिक्त फ्878 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं कि तो वे किसी भी हद तक जाने को बाध्य होंगे। आमरण अनशन पर बैठे महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनवीर रावत ने बताया कि तीन हजार से ज्यादा युवा इस साल उम्र की सीमा पार कर जाएंगे। ऐसे में उनके पास फ्क् मार्च तक का समय है। अगर सरकार प्रशिक्षितों की मांग पर ध्यान नहीं देगी तो वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। प्रशिक्षितों ने शीघ्र ही कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में नरेश डोभाल, धर्मेद्र भास्कर, दीपक कुमार, बलवीर बिष्ट, हरिप्रसाद, राजवीर, अवनीश, भावना, आराधना सेमवाल, गजेंद्र नेगी, मंजू, आरती, आशा समेत कई प्रशिक्षित मौजूद रहे।