-गरीबों को घर ने देने वाले ग्रुप हाउसिंग को सील करने की तैयारी

-अथॉरिटी ने 44 ग्रुप्स को भेजा नोटिस

-आज कार्रवाई को लेकर एमडीडीए की अहम बैठक

देहरादून, दून में करीब 44 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के निशाने पर हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने साल 2011 में बनाए गए निमयानुसार (ईडब्ल्यूएस) दुर्बल आय वर्ग व (एलआईजी) कमजोर आय वर्ग के लिए आवास नहीं बनाए और इसकी एवज में शेल्टर फंड भी जमा नहीं किया। एमडीडीए ने साफ भी कर दिया है कि एक सप्ताह के भीतर ऐसे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स ने अगर गरीबों के लिए आवास निर्माण व शेल्टर फंड जमा नहीं किया तो उनके प्रोजेक्ट्स को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल प्राधिकरण ने इन्हें नोटिस जारी किए हैं। इस बावत आज एमडीडीए अधिकारियों की अहम बैठक होनी है। इसमें सभी बिल्डर्स की फाइल्स तलब की गई हैं।

नियम रखे हैं ठेंगे पर

दरअसल, पांच साल पहले नियम बनाया गया था कि हर ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस आवास का निर्माण अनिवार्य होगा। इसके लिए बिल्डर्स को शेल्टर फंड भी जमा करना होगा। इसके अलावा एक साल पहले 2015 में हर परियोजना में ईडब्ल्यूएस के साथ ही एलआईजी के 15-15 प्रतिशत आवास निर्माण का नियम बनाया गया था। एमडीडीए के अनुसार इसी समयांतराल में 108 से अधिक हाउसिंग ग्रुप्स पास हुए। नियमानुसार इन ग्रुप हाउसों को 700 से अधिक आवास बनाने थे, लेकिन बिल्डरों ने ऐसा कुछ नहीं किया। हालांकि एमडीडीए के सख्त रवैए के बाद करीब 30 बिल्डरों ने शेल्टर फंड को स्वीकारा और कुछ ने पहली किश्त के रूप में करीब पांच करोड़ रुपए से ज्यादा जमा भी कर दिए। जबकि 20 से अधिक बिल्डरों ने शेल्टर फंड के लिए एप्लाई किया है।

अथॉरिटी ने दिया एक मौका

जांच के लिए एमडीडीए सचिव के निर्देश पर अभियंताओं की टीम गठित की गई। टीम अपने पहले चरण की रिपोर्ट आज सौंपेगी। दूसरे चरण में सीलिंग के नोटिस जारी किए जाएंगे। एमडीडीए सचिव पीसी दुमका के अनुसार इसके बाद भी हाउसिंग ग्रुप शेल्टर फंड जमा करते हैं तो सीलिंग के ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे।

::बॉक्स:::

:::सेक्टर 4, 5 व 6 में शेल्टर फंड को भेजे गए नोटिस:::

-सुनीता शर्मा व विजय लवी, लाडपुर।

-विनोद रावत, निकट भगवानदास पैरा मेडिकल कॉलेज बालावाला।

-मै.निश्चल इंफ्रा डेवलपर्स प्रा.लि.धोरणखास।

-क्लासिक बिल्डर्स एंड डेवलपर्स चिडोवाली।

-संजीव गुप्ता आदि, धनौला।

-विशाल भाटिया, किशनपुर कैनाल रोड।

-मैं शारदा होटल एंड टूर्स प्रा.लि। एंड मै। कूल ब्रिज एक्सपोर्ट प्रा.लि.गुजराडा मानसिंह।

-मै। डीएस बिल्डर्स इंडिया प्रा.लि.धोरणखास।

-विंडसर कोर्ट अपार्टमेंट द्वारा मुकुल जैन, गुजराडा मानसिंह।

-अर्थकोन डेवलेपर्स प्रा.लि। ढाकपट्टी.(इन्होंने अपना आवेदन करने की पुष्टि की है.)

-रजत गुप्ता पुत्र स्व.अरन कुमार तरला नागल।

-एससी माथुर, नियर दून ब्लोसम स्कूल डांडा लखौंड।

-मै.मैरीडियन बिल्टेक

-एमएल जुयाल, पार्टनर मै। जी.जे। प्रॉपर्टी

-मै। अर्थकान डेवलपर्स प्रा.लि।

-राजेश खन्ना, इंद्रप्रीत सिंह

-मै। जेजे रियलटेक प्रा। लि।

-मै। स्टीलबर्ड डेवलपर्स लि।

-रूपाली शर्मा

-मै.सीआरएस बिल्डर्स एंड प्रोमोटर्स प्रा.लि।

-विशाल भाटिया किशनपुर

-मा.तारिक नवाब, बकराल गांव।

-प्रेम साहनी, भंडार गांव।

-योगेश सिंगला, बल्लीवाला चौक

-एससी माथुर, 180 नारी शिल्प मंदिर मार्ग।

-रोड उमेश अग्रवाल, कांवली रोड

-गगनप्रीत सिंह, निरंजनपुर

-सरोज बंसल, सेवलां कला

-नीरज कुमार, सेवलां कला

-राजेश जैन, आर्केडिया ग्रांट बडोवाला।

-सुशीला गुनसोला, पंडितवाड़ी

-मनोज कुमार गुप्ता, धर्तावाला

-अनुराधा बत्रा, निलाया हिल्सस

-केके वेंचर्स प्रा.लि., अजबपुर खुर्द।

-एमआर एसोसिएट, अजबपुर कलां।

-मै। एविन इंफ्राटेक, केदारपुर।

-चंद्रकला, चकशाह नगर।

-मै.रियल इस्क्वयर, केदारपुर।

-रणजीत सिंह, बद्रीपुर।

-चंद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी, चकशाह नगर।

-रणवीर सिंह पंवार, इंजीनियर इन्क्लेव।

-निर्माण रियल स्टेट, केदारपुर।

-कनिका गुप्ता, अजबपुर कलां।

::वर्जन::

जिन ग्रुप हाउसिंग ने शेल्टर फंड जमा नहीं किया है। उनका केस-टू-केस अध्ययन किया जा रहा है। आज की बैठक में इनकी फाइलों को तलब किया गया है। उसके बाद अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पीसी दुमका, सचिव, एमडीडीए।