-प्रत्याशी आतिशबाजी करते लंढौर कैंट स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे

-भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा लेकिन नामांकन शांतिपूर्वक संपन्न हुए

dehradun@inext.co.in

MUSSOORIE : लंढौर कैंटोनमेंट बोर्ड के आगामी क्क् जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए ट्यूजडे को कुल ख्फ् नामांकन भरे गए। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के साथ आतिशबाजी करते लंढौर कैंट स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रामजीशरण शर्मा के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। कैंटबोर्ड के छह वार्ड के लिए कुल ख्फ् नामांकन भरे गए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा लेकिन नामांकन शांतिपूर्वक संपन्न हुए।

मतदाता सूची की शिकायत की

पुरानी हस्तलिखित मतदाता सूची से नामांकन किए जाने पर प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी रामजीशरण शर्मा के समक्ष नाराजगी प्रकट की और मतदान में गड़बड़ी की संभावना व्यक्त की, लेकिन एसडीएम रामजीशरण शर्मा ने सभी प्रत्याशियों को आश्वस्त किया कि मतदान पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगे।