10 आरएसएच 10

- नीलकंठ मोटर मार्ग पर हुआ हादसा

- नीलकंठ के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

RISHIKESH: नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूलचट्टी के पास एक कार के ऊपर भारी चट्टान गिर गई, जिससे कार में सवार दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार नीलकंठ महादेव के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

चार लोग थे कार में सवार

लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मार्ग पर गुरूवार की सायं करीब साढ़े चार बजे नीलकंठ महादेव मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार जब गरुड़चट्टी से आगे फूलचट्टी पहुंची तो पहाड़ से लुढ़क कर भारी चट्टान कार के ऊपर आ गिरी। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। कार की पिछली सीट के ऊपरी हिस्से में चट्टान गिरी, जिससे पिछली सीट पर बैठे गुलशन नागपाल पुत्र प्रेमचंद ब्भ् निवासी जनता कॉलोनी आदर्शनगर जयपुर व कृष्ण मुंजाल पुत्र बलवंत ब्7 एफ ख्ख्-8भ् सेक्टर तीन रोहिणी दिल्ली घायल हो गए। उधर से गुजर रहे प्रधान संगठन के संरक्षक शोभाराम रतूड़ी ने तत्काल गरुड़चट्टी पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वाहन के दबने से घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है।