-दून की एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं चारों

-सेवा 108 से दून के एक निजी अस्पताल में कराए भर्ती

VIKASNAGAR: सहसपुर थाना अंतर्गत ढाकी पुल से अनियंत्रित होकर एक कार नीचे गिर गई। जिसमें देहरादून की एक निजी यूनिवर्सिटी के चार छात्र गंभीर घायल हो गए। कार में फंसे चार छात्रों को एक सिपाही ने किसी तरह से बाहर निकाला और उन्हें क्08 के माध्यम से सीएचसी सहसपुर भेजा। जहां से चारों को तुरंत रेफर कर दिया गया। चारों छात्रों को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पांवटा साहिब जा रहे थे चारों

जानकारी के अनुसार देहरादून की एक निजी यूनिवर्सिटी में बीटेक कर रहे चार छात्र अनिरुद्ध ख्म् पुत्र एसके त्यागी निवासी कानपुर, आयुष ख्क् पुत्र केएस सजवाण निवासी रानीपोखरी, पंकज ख्क् पुत्र जनक सिंह निवासी मोहकमपुर देहरादून व आकाश ख्ब् मंगलवार की रात में देहरादून से पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश किसी काम से जा रहे थे। मंगलवार रात में करीब डेढ़ बजे कार जब सहसपुर थाने से आगे ढाकी पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित हो गयी और सीधे पुल से नीचे जा गिरी। इसी बीच कोतवाली विकासनगर के कोतवाल संदीप नेगी सहसपुर थाने जा रहे थे। कार पुल से नीचे गिरी देखी तो सिपाही गणेश नेगी के साथ मिलकर कार में फंसे छात्रों को बाहर निकाला।