- धनबाद में अरेस्ट हुआ था घूसखोर प्रोजेक्ट मैनेजर

- सीबीआई के हाथ लगे कई अहम दस्तावेज

DEHRADUN: बीते ख्9 सितंबर को झारखंड स्थित धनबाद में पकड़े गए माइनिंग कॉर्पोरेशन इंडिया लिमेटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर के देहरादून स्थित घर में सीबीआई की टीम दो दिन तक छापेमारी करती रही। शुक्रवार देर रात तक सीबीआई की टीम को छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। देहरादून सीबीआई की टीम ने सभी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर धनबाद सीबीआई के हवाले कर ि1दया है।

अहम दस्तावेज लगे हाथ

जानकारी के अनुसार एसएस मेवार धनबाद में स्थित माइनिंग कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बीते ख्9 सितंबर को किसी कॉन्ट्रेक्टर से बिल पास कराने के एवज में सीबीआई ने एसएस मेवार को क्फ् हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा था। सीबीआई ने मेवार के बारे में पड़ताल की तो पता चला की उसका एक घर देहरादून में भी है। इस सूचना के बाद शुक्रवार दोपहर से ही देहरादून स्थित सीबीआई की टीम इंस्पेक्टर एसएस नयाल और सुनित शर्मा के नेतृत्व में मोहकमपुर स्थित एकता विहार में छापेमारी के लिए पंहुची। सीबीआई को मेवार के घर से प्रॉपर्टी से जुड़े कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सभी दस्तावेज देहरादून सीबीआई की टीम द्वारा धनबाद सीबीआई टीम के सुपुर्द कर दिए गए हैं।