- बुधवार को हथियार सहित घुस आए थे छात्र

- सुरक्षा के नजरिए से भारी पुलिस बल कॉलेज में तैनात

DEHRADUN: वेडनसडे को डीएवी पीजी कॉलेज में धारधार हथियारों से लैस छात्रों के घुसने से अफरा तफरी का माहौल मच गया था। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण कॉलेज में बड़ा बवाल होते-होते बचा। पुलिस ने बवाली छात्रों पर जमकर लाठियां भी बरसाई। जिसके बाद कॉलेज खाली करा दिया गया। वेडनसडे के घटनाक्रम का असर थर्सडे को भी दिखाई दिया। कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जबकि छात्र संख्या के लिहाज से कॉलेज में सन्नाटा छाया रहा।

कॉलेज के छात्र संघ समारोह के आखिरी दिन एनएसयूआई, आर्यन और एबीवीपी छात्र संगठनों की आपसी भिड़ंत लगातार जारी है। छात्रों के बीच की रंजिश कॉलेज के अंदर और बाहर रह रहकर सामने आ रही है। इसी क्रम में वेडनसडे को दो गुटों के छात्रों ने कॉलेज कैंपस में नंगी तलवारें खुलेआम लहराई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज को खाली करा दिया गया। मामले में एक दर्जन से ज्यादा छात्रों पर नामजद और क्00 से ऊपर छात्रों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामला शांत है। मगर सूत्रों की मानें तो छात्रों की यह भिड़ंत अभी थमने वाली नहीं है। छात्र संघ चुनाव के दौरान स्थिति और भी तनावपूर्ण होने की आशंका भी जताई जा रही है।