- ठेकेदार के अंडर बिजली का काम करता था युवक

- 11 हजार केवी लाइन पर ठीक कर रहा था फॉल्ट

<- ठेकेदार के अंडर बिजली का काम करता था युवक

- क्क् हजार केवी लाइन पर ठीक कर रहा था फॉल्ट

HARIDWAR: HARIDWAR: बहादराबाद में ग्यारह हजार केवी की लाइन पर काम कर रहे एक युवक की कंरट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मौके पर ही हो गई मौत

पुलिस के अनुसार बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम शांतरशाह पुर का सोनू उर्फ निशु पुत्र रामपाल ठेकेदार के अंडर बिजली का काम करता है। रविवार को क्क् हजार केवी की लाइन में फॉल्ट आ गया, जिस पर सोनू को लाइन ठीक करने के बुलाया गया। सोनू ने शटडाउन लेकर लाइन पर काम शुरू किया, वहीं दूसरी ओर पास के ही गांव माजरा में ट्रासफार्मर में फॉल्ट हो गया। जिस पर वहां दूसरे लाइनमैन ने काम शुरू किया। काम पूरा करने के बाद लाइनमैन ने लाइन को चालू करा दिया। जिस पर शांतरशाह गांव में क्क् हजार की लाइन पर काम कर रहे सोनू को करंट लग गया। करंट लगने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने जैसे तैसे सोनू को लाइन से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कर परिजनों को सौप दिया है। ख्फ् वर्षीय सोनू की पांच दिन पहले ही शादी हुई थी।