-पुलिस ने रावण दहन पर सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद

>DEHRADUN: दशहरा महोत्सव पर शहर में तमाम इलाकों में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रमों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसएसपी ने पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक लेते हुए परेड ग्राउंड में होने वाले शहर के सबसे बड़े रावण दहन कार्यक्रम के लिए मैदान के चारों ओर किसी भी प्रकार के फड, ठेली व दुकान ने लगने के आदेश दिए हैं। दशहरा कमेटी को अनावश्यक भीड़ के लिए पास न आवंटित करने के लिए भी कहा गया है। माना जा रहा है कि भारत-पाक तनाव के बीच पुलिस व जिला प्रशासन इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

ये है ट्रैफिक प्लान

-दशहरा शोभा यात्रा गोपीनाथ मंदिर से शुरू होगी और शाम चार बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी

-शोभायात्रा से घंटाघर, दर्शनलाल चौक, एस्लेहाल चौक, सर्वे चौक व बुद्धा चौक प्रभावित रहेंगे।

-परेड ग्राउंड से राजपुर रोड चलने वाली सिटी बस सेवा ओरिएंट चौक से संचालित की जाएगी।

-क्लेमेनटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट तक चलने वाली बस सेवा दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए निकलेगी

-नालापानी-सीमाद्वार बस सेवा सर्वे चौक से क्रास रोड होते हुए संचालित हेागी

विक्रम रूट प्लान

-तीन नंबर के विक्रम तहसील चौक तक ही आ सकेंगे।

-ये विक्रम तहसील चौक से एमकेपी चौक की तरफ मुड़ेंगे।

-पांच नंबर के विक्रम दशहरा महोत्सव समापन तक केवल रेलवे गेट तक ही आ सकेंगे। वापसी रूट रेलवे गेट से सहारनपुर चौक तक।

-दो नंबर के विक्रम कर्जन रोड से ब्राइट लैंड, बिरमानी चौक से होते हुए म्यूनिसीपल रोड से सर्वे चौक तक ही आ सकेंगे।

इन स्थानों पर बैिरयर व्यवस्था

फालतू लाइन, दर्शन लाल चौक, डूंगा हाउस, कनक चौक, रोजगार तिरहा, कॉन्वेंट, ओरिएंट चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसिफिक व मनोज क्लीनिक।

पाकिर्ंग प्लेसेस

पवेलियन ग्राउंड, एमडीडीए पार्किंग कॉम्प्लैक्स, रेंजर्स ग्राउंउ, एमडीडीए फ्री पार्किंग, दून क्लब, डूंगा हाउस व पुराना रायपुर बस अड्डा।