-पंचायत चुनाव का काउंट डाउन शुरू

-वोटर की मध्यमा अंगुली पर स्याही लगेगी

-राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय

DEHRADUN : पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। करीब क्भ् दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन जिस दिन आप वोट देने के लिए जाएंगे, उस दिन आपकी मध्यमा अंगुली पर ही स्याही लगेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बीते सात मई को लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। वोटर्स ने अपना मत का प्रयोग किया है। जाहिर है कि अब तक अंगुली पर स्याही नहीं मिट पाई है। ऐसे में पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरी अंगुली यानी मध्यमा पर वोट के दौरान स्याही लगाने का निर्णय लिया है।

क्या फर्क है लोस व पंचायत चुनाव में

ट्यूजडे को नगर निगम ऑडिटोरियम में ट्रेनिंग के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी खाली ने बताया कि मध्यमा अंगुली में अमिट स्याही का निशान लगाया जाएगा। पंचायत चुनावों की ट्रेनिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनावों में बेहद फर्क है। लोकसभा चुनाव में ईवीएम से वोटिंग होती है, जबकि पंचायत चुनाव में बैलट बॉक्स के जरिए वोटिंग होगी। आगामी 8 मई से तीन दिवसीय पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी। ओएनजीसी सभागार में पहले चरण की ट्रेनिंग के बाद सेकेंड फेज की ट्रेनिंग क्ख् से क्7 जून तक नगर निगम ऑडिटोरियम में होगी।