12 में से 9 जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के बने

-उत्तरकाशी में कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय कैंडीडेट की जीत

देहरादून, हरिद्वार के अलावा स्टेट के 12 डिस्ट्रिक्ट में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के इलेक्शन में बीजेपी ने अपना दबदबा कायम रखा। सत्ताधारी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के 12 में से 9 अध्यक्ष पदों जीत दर्ज की। कांग्रेस को दो जिले मिले, जबकि एक जिला कांग्रेस समर्थित निर्दलीय के खाते में गया। थर्सडे को 8 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए इलेक्शन हुए। 4 डिस्ट्रिक्ट ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल व पिथौरागढ़ में पहले ही पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए थे। ये चारों भाजपा के हैं। थर्सडे को 8 डिस्ट्रिक्ट में हुए इलेक्शन में 5 बीजेपी व 2 कांग्रेस के खाते में गए। उत्तरकाशी में कांग्रेस के सपोर्ट से निर्दलीय कैंडिडेट जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष

अल्मोड़ा--कांता देवी

ऊधमसिंहनगर--त्रिनाथ विश्वास

चंपावत--ललित मोहन कुंवर

नैनीताल--आनंद सिंह

पिथौरागढ़--कोमल सिंह

बागेश्वर--नवीन परिहार

उत्तरकाशी--कविता परमार।

चमोली--लक्ष्मण सिंह

टिहरी--भोला सिंह

देहरादून--श्याम सिंह पुंडीर।

पौड़ी--रचना देवी

रुद्रप्रयाग--सुमन्त

भट्ट ने जताया आभार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने सभी वोटर्स का आभार जताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर हुए इलेक्शन में 12 में से 9 पदों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इस प्रकार से बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत इलेक्शन में अपना परचम लहरा कर इतिहास बनाया है।