- ऑयल कन्जर्वेशन के लिए सीबीएसई स्कूलों के बच्चे देंगे सुझाव

- विदेश जाएंगे विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी

- सीबीएसई और पीसीआरए के ज्वाइंट वेंचर में आयोजित होगी प्रतियोगिता

DEHRADUN: सीबीएसई स्टूडेंट्स को फॉरेन ट्रिप का मौका मिलेगा। यह मौका उन्हें खुद बोर्ड देगा। बोर्ड द्वारा ऑयल कंजर्वेशन पर आधारित कॉम्पिटीशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप ख्7 स्टूडेंट्स को बोर्ड द्वारा फॉरन ट्रिप के लिए जापान भेजा जाएगा।

क्या-क्या मिलेगा विनर्स को

बोर्ड और पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के ज्चाइंट वेंचर में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में विनर रहने वाले ख्7 स्टूडेंट्स को जापान की फॉरेन ट्रिप के साथ ही लैपटॉप भी पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे पायदान पर रहने वाले ख्7 विजयी प्रतिभागियों को लैपटॉप और नकद इनाम व तीसरे स्थान पर रहने वाले ख्7 विजयी प्रतिभागियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के तहत निबंध लेखन, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी और वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी आयोजित होगी।

प्रतियोगिता पर एक नजर

- प्रतियोगिता क्लास 8 से क्0वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाएगी।

- प्रतियोगिता के लिए स्टूडेंट्स हिंदी, इंग्लिश या क्षेत्रीय भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

- हर भाषा की प्रतियोगिता में क्भ् बच्चों का भाग लेना अनिवार्य है।

- विभिन्न विषयों पर निबंध की शब्द सीमा 700 होगी।

- प्रतियोगिता क्भ् अक्टूबर दोपहर तीन बजे संपन्न होगी।

- प्रतिभागी अपनी एंट्री क्भ् अक्टूबर को दोपहर फ् बजे तक भेज सकेंगे।

- प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की जाएगी।

- स्कूल, जिला, स्टेट, जोनल राउंड के बाद नेशनल राउंड आयोजित होगा।

- स्टेट लेवल पर प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। जोनल और नेशनल लाइव मोड में होगी।

- नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता दिसंबर में आयोजित होगी।

- दिसंबर में ही रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।

- जनवरी में तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़े में विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे।

---------

ऑयल कन्जर्वेशन को राष्ट्रीय आंदोलन बनाने के लिए बोर्ड और पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। प्रतियोगिता विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आयोजित होगी, ताकि बच्चों में ऑयल कन्जर्वेशन को लेकर अवेयरनेस आए। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

---- मनोज श्रीवास्तव, डायरेक्टर, सीबीएसई देहरादून