- पीडि़तों ने पुलिस से की शिकायत

- पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की दी थी धमकी

HARIDWAR: बैंक से लोगों को लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने हजारों रुपये ठग लिए। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने उल्टा ही आवेदकों को जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने कराया लिखित समझौता

पुलिस के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर कॉलोनी में रहने वाले अनुज ने अपना कार्यालय सराय रोड पर खोल रखा है। इस पर उसने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर कई हजार रुपया एकत्र कर लिया। उसके बाद तीन माह बीत गये लेकिन जब लोन नही हुआ तो उसने दुकान बंद कर दी। जिस पर लोगों ने लोन दिलाने वाले अनुज के घर के चक्कर काटने शुरू कर दिये। इस बात से नाराज होकर अनुज उल्टा ही लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर लोगों ने अनुज के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस को बताया जिस पर पुलिस ने अनुज को कोतवाली बुलाया और उससे पूछताछ की। इस मामले की जांच कर रहे दरोगा वीरेंद्र सिंह नेगी ने अनुज से लिखित समझौता कराया कि वह सभी के थोड़े थोड़े करके पैसे वापस लौटायेगा। उसके बाद उसे वहां से जाने दिया गया।