ट्रैक से उतरा इंजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार संडे सुबह 6.15 मिनट पर राजाजी नेशनल पार्क की हरिद्वार रेंज के कक्ष संख्या ए-बी के पास मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर दून से जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई। उस वक्त हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक हथिनी ट्रेन के इंजन में फंस गई और उसके चिथड़े उड़ गए। जबकि दूसरी हथिनी टक्कर लगने के कारण खाई में गिर गई। टक्कर के बाद ड्राइवर ने किसी तरह इंजन को रोक पाया। लेकिन इस दौरान जहां इंजन भी ट्रैक से उतर गया। वहीं यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच ट्रेन के चालक ने अधिकारियों को इंफॉर्मेशन दी। इसी दौरान राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर एसपी सुबुद्धि व डिप्टी डायरेक्टर एचके सिंह मौके भी पर पहुंचे। जिनकी तरफ से ट्रेन के लोकोपायलट सुरेंद्र कुमार व सहायक लोको पायलट मेघराज मीणा के खिलाफ रायवाला थाने में वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस फाइल किया गया है। ट्रेन के इंजन के नीचे फंसे हथिनी के शव को निकालने के लिए हाइड्रोलिक जैक का प्रयोग किया गया।

कई ट्रेनें हुई लेट

इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। जिसमें देहरादून आने वाले कई ट्रेनें लेट पहुंची। जबकि मसूरी एक्सप्रेस को वहीं टर्मिनेट कर दिया गया। दून पहुंची लेट ट्रेनों में लाहौरी करीब पांच घंटे और हावड़ा भी घंटों लेट रही। वहीं शताब्दी भी आधे घंटे लेट रही। जबकि कोहरे के कारण लिंक करीब साढ़े चार घंटे देरी से पहुंची। लेकिन काठगोदाम व एसी अपने निर्धारित समय पर ही पहुंची।