देहरादून,

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जेईई- मेन जनवरी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ट्यूजडे से शुरू हो गई है। एग्जाम छह जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन वेबसाइट पर जारी रेप्लिका के अनुसार जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में होगी। पहले चरण में स्टूडेंट्स को जेईई मेन वेबसाइट पर अपनी जानकारी व पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। दूसरे चरण में एग्जाम सेंटर, क्लास 10 व 12वीं की डिटेल भरनी होगी। तीसरे चरण में स्वयं का फोटोग्राफ , हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करने होंगे। चौथे चरण में परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क सामान्य ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 650, एससी एसटी, शारीरिक विकलांग समेत सभी वर्ग के लिए 325 रुपए निर्धारित किया गया है।

एग्जाम पैटर्न में बदलाव

जेईई में इस बार क्वैश्चन की संख्या घटा दी गई है और क्वैश्चन के प्रकार भी बदल दिए गए हैं। पहले इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को तीन विषय। गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के 30-30 मल्टी च्वॉइस क्वैश्चन सॉल्व करने होते थे। अब तीनों में 25-25 सवाल ही रहेंगे। इनमें 20-0 मल्टी च्वॉइस क्वैश्चन होंगे जबकि शेष 5-5 सवाल न्यूमैरिकल आएंगे। प्रत्येक सेक्शन को समान वेटेज दिया जाएगा। बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के लिए गणित में 25 सवाल होंगे जिनमें 20 मल्टी च्वॉइस जबकि पांच ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। ड्रॉइंग पेपर के सवाल भी तीन से घटाकर दो कर दिए गए हैं। मल्टी च्वॉइस क्वैश्चन फॉर्मेट में 50 नंबर का ऐप्टिट्यूड टेस्ट भी है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन-3 सितम्बर से 30 सितम्बर।

शुल्क भुगतान-एक अक्टूबर।

एग्जाम डेट -छह जनवरी से 11 जनवरी।

रिजल्ट- 31 जनवरी।