-एप के जरिए तमाम ट्रेड में ट्रेनिंग का भी होगा रजिस्ट्रेशन

-कारीगर भी रजिस्ट्रेशन कर अपना बढ़ा सकते हैं व्यवसाय

DEHRADUN: 'कुशल उत्तराखंड' ऐप डाउनलोड करने पर राज्य के किसी भी हिस्से में प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक सहित अन्य कुशल कारीगरों की जानकारी अब मिल जाएगी। इतना ही नहीं इस ऐप से कई ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रशन भी हो जाएगा। कारीगर भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं।

बेरोजगारों को रोजगार

प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा ओमप्रकाश ने गुरुवार को सर्वे चौक स्थित तकनीकी शिक्षा के ऑडिटोरियम में 'कुशल उत्तराखंड' ऐप का शुभारंभ किया। प्रमुख सचिव ने स्किल डेवलपमेंट मिशन के दो दिवसीय वर्कशाप सिनर्जी का शुभारंभ करते हुए कहा कि मिशन के तहत फ्भ् सेक्टर में ट्रेनिंग देकर बेरोजगार युवकों व युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस वर्ष क्0,000 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक फ्भ्क्7 लोगों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराये गये हैं।

क्क् सेवा प्रदाताआें से करार

प्रमुख सचिव के अनुसार इसके लिये कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सौन्दर्य व टेलीकॉम सहित विभिन्न सेवा प्रदाताओं से करार किया गया है। जबकि क्क् बाकी सेवा प्रदाताओं से गुरुवार को करार किया गया। बताया कि ऐसे विभाग जो कौशल विकास से जुड़े हैं, उन्हें एक प्लेटफार्म पर मिशन के तहत लाया गया है। मिशन निदेशक डॉ। पंकज कुमार पांडे ने बताया कि विभिन्न विभागों के बीच को-ऑर्डिनेशन स्थापित करने के लिये वर्कशाप का आयोजन किया गया है। वर्कशाप के उद्घाटन अवसर पर प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार, सचिव तकनीकी शिक्षा सैंथिल पांडियन, सचिव पर्यटन शैलेश बगोली, सचिव परिवहन एनएस नपलच्याल, सचिव आवास मीनाक्षी सुन्दरम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।