फोटो-22,23घंटों झाडि़यों में घुसा रहा गुलदार, हवाई फाय¨रग

-वन विभाग ने की हवाई फायरिंग कर गुलदार को भगाने की कोशिश

-देर सांय गुलदार अपने आप जंगल की ओर भागा

BAHADRABAD: रानीपुर झाल के पास घंटों झाडि़यों में गुलदार देखा गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हवाई फाय¨रग कर गुलदार को भगाने की कोशिश की लेकिन गुलदार एक ओर से निकलकर दूसरी ओर झाडि़यों में जा घुसा। गुलदार के पैर पर चोट होने की आशंका जताई जा रही है। देर शाम गुलदार अपने आप जंगल की ओर भाग गया।

झाडि़यों में दिखा गुलदार

गुरुवार की दोपहर क्ख् बजे राहगीरों ने रानीपुर झाल के पास झाडि़यों में गुलदार देखा। गुलदार देखने के बाद किसी ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आसपास मौजूद भीड़ ने झाडि़यों में पत्थर व डंडे आदि से गुलदार को भगाने की कोशिश की लेकिन गुलदार नहीं भागा। बाद में मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने पहले तो गुलदार को डंडे आदि से झाडि़यों से बाहर निकालकर भगाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न होने पर टीम को हवाई फाय¨रग करनी पड़ी। टीम ने इस दौरान करीब क्0 से क्भ् राउंड फायर किए। इसके बावजूद गुलदार नहीं भागा। थक-हारकर टीम मौके पर ही तैनात हो गई। गुलदार को देखने के लिए हाइवे से गुजर रहे राहगीरों की मौके पर इतनी भीड़ लग गई कि बहादराबाद थाने से पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाठी फटकार भीड़ को तितर-बितर किया। बीट अधिकारी गजेंदर सिंह ने बताया कि दिनभर गुलदार झाडि़यों में ही घुसा रहा। गुलदार के पैर में चोट लगी होने की आशंका है। लेकिन देरशाम गुलदार अपने आप जंगल की ओर भाग गया। टीम में आशुतोष, ओपी सिंह आदि मौजूद थे।