-बीएड-टीईटी प्रशिक्षितों का 14वें दिन जारी रहा अनशन

- महासंघ के अध्यक्ष ने दूसरे दिन भी त्यागे रखा जल

DEHRADUN: प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने और विज्ञप्ति जारी करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर बीएड-टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का आमरण अनशन क्ब्वें दिन भी जारी रहा। वहीं दूसरी ओर महासंघ के अध्यक्ष मनवीर रावत ने दूसरे दिन भी जल त्यागे रखा। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि फ्878 पदों के बजाय सरकार ने केवल क्ख्00 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की, जो स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्त फ्878 पदों पर विज्ञप्ति जारी नहीं होती तो वे आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होंगे। महासंघ पदाधिकारियों ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में फ्878 पद रिक्त हैं। इन सभी पदों पर नियुक्ति शुरू किए जाने की मांग को लेकर प्रशिक्षित शिक्षा निदेशालय पर क्ब् दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं। लेकिन, सरकार और विभाग उदासीन हैं। महासंघ के महासचिव धर्मेद्र भास्कर ने कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। इस मौके पर नरेश डोभाल, दीपक चौहान, हरिमोहन राणा, आराधना सेमवाल, रमा, प्रीति, सीमा, दीपा, रीना आदि मौजूद थे।