यह हाइलाइट्स पेज नंबर दो के लिए यूज करिएगा

::वर्ष 2016-17 के बजट हाईलाइट्स इस प्रकार से:::

-गरीब, गांव, गुरुजी, गन्ना-गुड़, गाय-गौशाला-गौचर, गंगा, गाड-गधेरा, गुजर-बसर, गहत-गलगल, गंदेणी, गेठी और गदुवा-गडेरी के चारों तरफ विकास की संभावनाएं।

-सीएम द्वारा मेरा गांव मेरी सड़क नाम की नई योजना शुरू की गई है।

-पारंपरिक अवधाराणाओं के अनुसार हिटो पहाड़, हिटो गांव के आधार पर कई कार्यक्रम।

-पलायन को रोकने व रोजगार के लिए नेपा, खुरपिया, पराग व सितारगंज में मेक इन इंडिया के अंतर्गत उद्योगों की स्थापना।

-मडुवा, रामदाना, उगल व फाफर के प्रोडक्शन पर प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था गतिमान।

-जैविक गुड़ उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा।

-कॉपरेटिव फार्मिग को प्रोत्साहित करने के लिए माधो सिंह भंडारी कृषि सहभागिता योजना प्रस्तावित।

-पहली बार राज्य में स्थानीय व परंपरागत फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा।

-पर्वतीय क्षेत्रों में खेती के उन्नयन के लिए माधो सिंह भंडारी कृषि सहभागिता योजना शुरू।

-जड़ी-बूटी की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए 20 गांवों में जड़ी-बूटियां रोपित होंगी।

-पहली बार माल्टा व पहाड़ी नीबू का समर्थन मूल्य निश्चित करते हुए उपार्जन किया गया।

-बगास से चलने वाले पावर प्लांट, एफल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के दिशा में कार्य।

-किशोरी बालिका के लिए सेनेटरी की व्यवस्था शुरू की जाएगी।

-हल्द्वानी में इंटरनेशनल चिडि़याघर की स्थापना होगी।

-गैरसैंण में अवस्थापना कार्यो के लिए बजट की व्यवस्था।

-वरुणार्वत पर्वत के अंतर्गत तांबाखानी नाला शूट ट्रीटमेंट कार्य के लिए धनराशि का प्रावधान।

-अल्मोड़ा में आवासीय विवि की स्थापना।

-मॉडल स्कूलों की स्थापना तथा रमसा के अंतर्गत उन्नति योजना के लिए धनराशि का प्रावधान।

-ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण खेलकूद व स्वास्थ्य संवर्धन योजना शुरू होगी।

-तृतीयक देखभाल कार्यक्रम पीएम जन औषधि योजना के लिए धनराशि का प्रावधान।

-सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य आरोहण योजना व पारितोषिक योजना।

-राज्य के कई स्थानों को योग सर्किट के रूप में विकसित कर योगा कार्यक्रमों का आयोजन।

-एक हजार व्यक्तियों को पार्ट टाइम योग प्रशिक्षक के रूप में तैयार किया जाएगा।

-उत्तराखंड मेट्रो, नगरीय अस्थापना व भवन कॉर्पोरेशन को सीड मनी के लिए एकमुश्त धनराशि।

-गोरखा कल्याण परिषद की योजना के लिए धनराशि का प्रावधान।

-पिछड़ों के लिए बाबा साहेब फूले योजना।

-राजभर समुदाय के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए राजा सुहेल देव छात्रवृत्ति योजना।

-सगुन अक्षर गाने वाली महिलाओं व दाई मां को भी पेंशन योजना तक तहत लाया जाएगा।

-भीख मांगने वाले बच्चों को आईसीपीएस योजना के अंतर्गत संचालित सवेरा योजना के तहत लाया जाएगा।

-जागर महाविद्यालय की स्थापना, जागरियों व डंगरियों को भी पेंशन का मिलेगा लाभ।

-यात्रा मार्गो पर स्थानीय क्राफ्ट व फूड सराय के तौर पर विकसित।

-सरायों में 50 प्रतिशत दुकानें-स्टॉल स्थानीय युवाओं व महिलाओं को आवंटित होंगी।

-सिविल सर्विसेज व उच्च पदों के लिए प्रयास कर रही छात्राओं को प्रोत्साहन राशि।

-राज्य में महिला नीति घोषित की जाएगी।

-अ‌र्द्धसैनिक बल निदेशालय के गठन के लिए धनराशि की व्यवस्था होगी।

-अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक हुनर परिषद का गठन।

-मुस्लिम छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि योजना।

-नैनीसार अल्मोड़ा में भवन व अन्य निर्माण कर्मी श्रमिकों के बच्चों की ट्रेनिंग को आईटीआई खुलेगा।

-उत्तराखंड कर्मचारी राज्य कल्याण निगम के लिए धनराशि की व्यवस्था।

-मेडिकल कॉलेजों, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों व बेस अस्पतालों में एक-एक स्पेशलाइज वार्ड भवन एवं अन्य कर्मी श्रमिकों के लिए निर्मित किए जाएंगे।

-उच्च प्रशिक्षण देकर दो हजार क्राफ्ट्स वुमन व क्राफ्ट्स मैन तैयार होंगे।

-उत्तराखंड भवन शैली व व्यंजनों के संरक्षण व प्रोत्साहन के लिए कार्य दल गठित किए जाएंगे।

-सिडकुल में 200 एकड़ भूमि में महिला उद्यमी इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित होगा।

-इंदिरा दुग्ध विकास मंडल स्थापित किए जाएंगे।

-आशा, आंगनबाड़ी से संबंध बहनों महिला समाख्याओं, भोजन माताओं को विशेष बोनस राशि दी जाएगी।

-जयानंद भारती दस्तकार प्रशिक्षण योजना शुरू होगी।

-ग्रामोद्योग को बढ़ाने के लिए रेशा खरीद के लिए अनुदान के लिए धनराशि की व्यवस्था होगी।

-काशीपुर में फूड पार्क की स्थापना।

-मुख्यमंत्री व्यवसायीक चालक बीमा योजना शुरू की जा रही है।

-स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले उत्तराखंड में जन्मे ऐसे महापुरुष जो अजा, जनजाति, अति पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग से थे, उनकी स्मृति में प्रमुख संस्थानों का नामकरण होगा। संस्थानों में उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी।

-10 ओल्ड एज वेलनेस पार्क विकसित होंगे।

-वृद्धजनों को डायलिसीस के लिए सीएम राहत कोष से 25 हजार रुपए वार्षिक अनुदान।

-ग्राम सभाओं व व्यक्तियों को वर्षा जल संग्रह के लिए सरकार एक माह में वाटर बोनस नीति घोषित करेगी।

-समाज सुधारक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व। खुशीराम आर्य के नाम को समर्पित 50 खुशी ग्राम व बाखलियों को स्थापित करेगी।

-महिला दिव्यांगों को विशेष सहायता स्वरूप 25 हजार, बीस हजार, 15 हजार एक समय पर विशेष सहायता दी जाएगी।

-राष्ट्रीय पशुधन विकास योजना व डेयरी परियोजनाओं के तहत पशुधन संजीवनी, नकुल स्वास्थ्य पत्र, ई-पशुधन हाट, राष्ट्रीय देशीय नस्ल जेनोमिक केंद्र की स्थापना के लिए धनराशि।

-रवाई घाटी में उद्यान ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना व मिशन एप्पल योजना के लिए धनराशि की व्यवस्था।

-थारु, बोक्खा जनजाति, अजा व ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना प्रस्तावित।

-मुख्यमंत्री उत्तराखंड राज्य वन जीवों से खेती की सुरक्षा योजना के अंतर्गत जंगली जानवरों, सुअर विरोधी दीवार के निर्माण कार्य जारी है।

-आर्थिक पिछड़े वर्गो के लिए डा। अंबेडकर दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना।

-अति पिछड़े वर्गो के लिए बाबा साहेब फूले योजना।

-पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में एक भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला स्थापित की गई है।