देहरादून (ब्यूरो) दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की एमआरआई मशीन 18 फरवरी 2020 से खराब होने के कारण बंद हो गई थी। मशीन पुरानी और इसका वांरटी पीरियड खत्म होने के कारण इसे रिपेयर नहीं किया जा सका। बताया जा रहा था कि रिपेयर का खर्च भी लाखों रुपए में आ रहा था। ऐसे में दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन ने नई एमआरआई मशीन को लाने पर सहमति बनाई थी। इसके लिए कई बार टेंडर भी डाले गए। कई अडचनों के बाद लगभग 2 माह पूर्व अमेरिका के बोस्टन शहर से एमआरआई मशीन मंगाई गई है।

लोकार्पण पहले ही हो चुका, जांच अब
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 8 जनवरी को चुनाव आचार संहिता से पहले स्वास्थ्य मंत्री, क्षेत्रीय विधायक व मेयर ने आधी अधूरी तैयारियों के साथ हॉस्पिटल में लगी मशीन का लोकार्पण कर दिया था। लेकिन जांच शुरू नहीं हो पा रही थी। हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार मशीन के सभी पार्ट्स के इन्स्टॉलेशन के साथ जांच की जा रही थी। अब भी शुरुआत में ट्रायल के लिए कम पेशेंट की जांच की जाएगी। एक-दो दिन ट्रायल कम्प्लीट होने के बाद सभी पेशेंट के लिए इसे शुरू किया जाएगा। हालांकि पहले पूर्व के अप्वॉइंटमेंट वाले पेशेंट की जांच की जाएगी। जिसके बाद पूरा प्रोसेज रुटीन में होगा।

अब चार गुना कम पैसे में इलाज
बता दें कि एमआरआई जांच के लिए दून हॉस्पिटल में जहां 3500 से 4500 रुपए तक चुकाने होते हंै। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारक भर्ती पेशेंट की जांच फ्री में हो जाती है। वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में इसके 10,000 रुपए से जांच शुरू होती है। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ता है।

यह मिलेगी सुविधा
मशीन में कैलिब्रेशन यानि ब्रेन, स्पाइन और शरीर के अन्य अंगों से संबधित जांच के लिए फ्रीक्वेंसी एडजस्ट करने की सुविधा है। जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी।

आज से ओपीडी भी बढ़ी
दून हॉस्पिटल में आज से जनरल ओपीडी का समय बढ़ा दिया गया है। अब 12 बजे तक नहीं बल्कि 1 बजे तक ओपीडी का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे दूर-दूर से ओपीडी में पहुंचने वाले पेशेंट को राहत मिलेगी। एक घंटे ओपीडी का रजिस्ट्रेशन का भी समय बढ़ा दिया गया है।