-मसूरी में वाहनों के प्रवेश की खबरों भ्रामक, होटल एसोसिएशन ने किया खंडन

मसूरी, 16 जनवरी (ब्यूरो)। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मसूरी आने वाले किसी भी टूरिस्ट वाहन पर कोई रोक नहीं है। पर्यटकों की सुविधा के लिये शाम पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक मात्र चार घंटे के लिये मालरोड पर वाहनों की आवाजाही पर रोक है। जिसके बारे में कुछ सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें प्रचारित की जा रही है।

औली, चोपता जैसे पर्यटक स्थल चौपट
बताया, इसके प्रभाव से मसूरी आने वाले पर्यटकों को जिन्होंने होटलों में पूर्व में बुङ्क्षकग करवा रखी है, उनमें भ्रम की स्थिति बन रही है। नतीजनत, वे अपनी बुङ्क्षकग कैंसिल करने की बात कह रहे हैं। इस वजह से टूरिज्म पर गलत असर पड़ रहा है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि पूरा विंटर बिना बारिश व बर्फबारी के खत्म होने जा रहा है, जो ङ्क्षचता का विषय है। आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहा तो इससे गंभीर संकट उत्पन्न हो सकती है। कारण, पहाड़ों पर इन दिनों बारिश व बर्फबारी होती थी। टूरिस्ट से इलाके गुलजा रहते थे। इनमें औली, चौपता, मुक्तेश्वर जैसे इलाके शामिल रहा करते थे। यही विंटर सीजन भी कहा जाता था।

टूरिज्म पर असर
अब बर्फ न गिरने से होटल व टूरिज्म व्यवसाईयों का कारोबार चौपट हो रहा है। इसका प्रभाव मसूरी व नैनीताल पर भी दिखाई दे रहा है। यही नहीं आने वाले पर्यटन सीजन इससे पानी की समस्या भी हो सकती है। इस दौरान शैलेंद्र कर्णवाल व राजकुमार कन्नौजिया भी मौजूद रहे।