देहरादून ब्यूरो। इस कार्यक्रम में उपस्थित 235 नागरिकों ने हिस्सा लिया। लोगों ने नगर की ट्रैफिक व्यवस्था से सम्बन्धित शिकायतें और सुझाव रखे। कार्यक्रम में सभी समस्याओं और सुझावों को डीजीपी ने सुना और इनके निराकरण के लिए एसएसपी और एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिये गये। आम लोगों की सहमति से इस कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये।

मोहल्ला ट्रैफिक कमेटी बनेंगी
कार्यक्रम में फैसला किया गया कि दून के प्रत्येक मोहल्ले के लिए मोहल्ला ट्रैफिक कमेटियों का गठन किया जायेगा। इसके तहत संबंधित मोहल्ला में ट्रैफिक संबंधी मामलों पर उस मोहल्ले के लोगों की एक कमेटी बनाएंगे। उनके साथ जिले की यातायात पुलिस समय-समय पर बैठकें करेगी और मोहल्ले की यातायात समस्याओं का सम्बन्धित स्टेकहोल्डर के साथ समन्वय स्थापित कर निराकरण करेगी।

रोड में पार्क नहीं होंगी स्कूल वैन
यह भी फैसला किया गया कि स्कूल वैन को किसी भी हालत में रोड पर पार्क नहीं होंगी। स्कूल वैन को स्कूल कॉम्पलैक्स में ही पार्क किया जाएगा। डीजीपी ने यह भी निर्देश जारी किये गये है की जो भी इस व्यवस्था का पालन नहीं करेगा, उन पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा यह भी फैसला किया गया कि जिस स्कूल द्वारा स्कूल खुलते और बंद होते समय ट्रैफिक का मैनेजमेंट सही तहर से किया जा रहा है, उन्हें रोल मॉडल बनाकर अन्य स्कूलों में भी उनकी व्यवस्था को लागू की जाएगी।

स्टूडेंट्स बनेगे वॉलेंटियर
स्कूलों में पूर्व में जूनियर ट्रैफिक फोर्स में चयनित स्टूडेंट्स को ट्रैफिक वालेंटियर में शामिल किया जायेगा। स्कूल कालेज में एनसीसी और एनएसएस के स्टूडेंट्स को भी इसमें शामिल किया जायेगा। ट्रैफिक कर्मियों को एसडीआरएफ की तरह बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें रोड एक्सीडेंट में घायलों को फस्र्ट ऐड देकर नजदीकी अस्पताल भिजवाने जैसी ट्रैनिंग भी शामिल होगी। मोडिफाईड और रैट्रोसाईलेंसर और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने का भी फैसला किया गया गया।

ये भी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी।मुरुगेशन, डायरेक्टर ट्रैफिक मुख्तार मोहसिन, डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नग्नयाल, डीआईजी क्राइम पी रेणुका देवी, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे साथ ही दून के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया।