- मॉडिफाइड साइलेंसर अब नहीं आएंगे नजर
- 35 लाख के साइलेंसर्स पर चला बुलडोजर

देहरादून, (ब्यूरो): एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में एसपी ट्रैफिक के ऑब्जर्वेशन में दून जनपद में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही ह। इसी क्रम में दून जिले में सिटी, रूरल क्षेत्र के अंतर्गत मॉडिफाइड व रेट्रेा साइलेंसर लगाने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी मात्रा में पुलिसिया कार्रवाई हुई ह। बताया गया है कि इसको लेकर सीनियर सिटीजन, महिलाओं व इलाके और कॉलोनीवासियों की ओर से लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और कार्रवाई सुनिश्चित की।

दो माह तक चला अभियान
पुलिस के मुताबिक प्राप्त शिकायतों के अनुसार सितम्बर महीने से मॉडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस दून की ओर से करीब 900 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसके तहत 600 वाहन सीज किए गए। इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस दून की ओर से 419 वाहनों पर तकरीबन 35 लाख रुपए मूल्य के मॉडिफाइड साइलेंसर उतारे गए। जिनको ट्रैफिक ऑफिस में जमा किया गया। इसके बाद सैटरडे को एसएसपी ऑफिस के बाहर रोलर के माध्यम से नष्ट किया।

अभियान पर एक नजर
-सितंबर से चला साइलेंसर के खिलाफ अभियान।
-करीब 900 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
-600 वाहन सीज
-419 वाहनों से करीब 35 लाख के साइलेंसर उतारे
-सभी साइलेंसर ट्रैफिक ऑफिस में हुए जमा

साइलेंसर बेचने वालों के खिलाफ भी एक्शन
बताया गया है कि इस कार्रवाई को देखते हुए मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई की जाएगी। इस बावत सख्त नियम व कानून बनाए जाने के लिए शासन को जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने की तैयारी की जा रही ह। इसके तहत ऐसे दुकानदारों व व्यवसाइयों के खिलाफ भविष्य में धारा 107/116 सीआरपीसी व संबंधित के खिलाफ आईपीसी की धारा 283 (लोक मार्ग या पथ-प्रदर्शन मार्ग में संकट या बाधा कारित करना) में केस भी दर्ज किया जाएगा।

पुलिस की अपील
एसएसपी व एसपी ट्रैफिक की ओर से अपील की गई है कि दुपहिया वाहनों पर इस प्रकार के मॉडिफाइड साइलेंसरयुक्त वाहन चलाने से परहेज करें। भविष्य में भी कोई वाहन चालक मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसर उताकर नष्ट कर दिए जाएंगे।

संविधान दिवस की शपथ
संविधान दिवस के अवसर पर दून जनपद में एसएसपी की ओर से पुलिस लाइन व एसपी क्राइम की ओर से संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा पुलिस ऑफिसों व थाना प्रभारियों की ओर से भी अपने थानों व चौकियों में संविधान दिवस की शपथ दिलायी गई।
dehradun@inext.co.in