विधायक मदन कौशिक ने विशेषाधिकार हनन के तहत फिर उठाया मुद्दा

सरकार के आश्वासन के एक वर्ष

बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

DEHRADUN:

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने विशेषाधिकार हनन के तहत वाहन खरीदने के बावजूद परमिट के लिए भटक रहे वाहन स्वामियों का मुद्दा उठाया। इस पर स्पीकर को मामले का परीक्षण कराकर इसी सत्र में परमिट जारी करने के निर्देश देने पड़े। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सदन में सरकार की ओर से आश्वासन के बाद एक वर्ष बाद भी कुछ वाहन स्वामियों को वाहन परमिट जारी नहीं किया गया। उल्टा उनसे ख्0-ख्0 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने सदन में दो दिन के भीतर उनको परमिट जारी करने की घोषणा की थी। इस पर स्पीकर ने इसी सत्र के भीतर मामले का परीक्षण कर वाहन परमिट जारी कराने के निर्देश दिए।

घिरे स्वास्थ्य मंत्री

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने विशेषाधिकार हनन के तहत सल्ट के लोटापानी क्षेत्र में आयुर्वेदिक अस्पताल की स्वीकृति के संबंध में सरकार की ओर से दी गई गलत जानकारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब में कहा है कि ऐसा कोई अस्पताल स्वीकृत नहीं हुआ है, जबकि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत स्वीकृत इस आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए पांच लाख रुपये जारी भी हो चुके हैं। स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने मामले का परीक्षण कराने के निर्देश दिए।