आई ब्रेकिंग

-आवेदन करने वालों में कला, समाजसेवा, खेल, साहित्य एवं शिक्षाविद्

-लोक कलाकारों में नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, बसंती बिष्ट, नंदलाल भारती का भी दावा

-आवेदन करने की आखिरी तारीख आज, और बढ़ सकती है संख्या

देहरादून, देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मा अवा‌र्ड्स के लिए अब तक उत्तराखंड से 75 नामों का दावा ठोक लिया गया है। इस फेहरिस्त में अभी इजाफा हो सकता है क्योंकि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख आज है।

देशभर से करीब 4000 आवेदन

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अगले साल यानि 2017 में दिए जाने वाले पद्मा अवॉ‌र्ड्स के लिए खुले आवेदन मांगे हैं। मोदी सरकार ने हाल ही में ये फैसला किया। ऐसा पारदर्शिता अपनाने के लिए किया गया। आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं। आवेदन की तारीख पहली मई से लेकर 15 सितंबर 2016 तक निर्धारित की गई। उत्तराखंड से अब तक 75 आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंच चुके हैं। खबर है कि देशभर से अब तक करीब चार हजार से ज्यादा नाम आए हैं।

कुछ को फिर चाहिए अवॉर्ड

ऐसा पहली बार हो रहा है जब केंद्र सरकार ने खुले तौर पर आवेदन मांगे हैं। इसमें अवॉर्ड के दावेदार खुद आवेदन कर सकते हैं और आम लोग भी किसी के नाम का प्रस्ताव भेज सकते हैं। राज्य सरकारें भी अपनी तरफ से रिकमंडेशन भेज सकती हैं। ऑन लाइन आवेदन के लिए www.padmaawards.gov.in से ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है। उत्तराखंड से कई ऐसे आवेदक हैं जो पहले भी कई बार नॉमिनेशन कर चुके हैं। इनमें पहले से अवॉर्डधारी डॉ। लीलाधर जगूड़ी, अनिल कुमार जोशी भी शामिल हैं

बॉक्स

नाम------फील्ड ऑफ एक्टिविटी

डॉ। शेर सिंह बिष्ट--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

डॉ। विष्णु दत्त राकेश--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

प्रीतम भरतवाण--कला।

बसंती बिष्ट--कला

प्रकाश चंद जोशी--कला।

महेंद्र कुंवर--सोशल वर्क।

जगदीश बाबला--सोशल वर्क।

शैलेंद्र सिंह भंडारी--अदर्स।

डॉ.अजय सिंह रावत--सोशल वर्क

आचार्य बालकृष्ण--मेडिसीन।

अजय कोठियाल--अदर्स।

विश्वनाथ राजपूत--स्पो‌र्ट्स।

डॉ.आशुतोष पंत--मेडिसीन।

अमन रहमान--आर्ट।

प्रकाश चंद थपलियाल--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

डॉ। संजय द्विवेदी--मेडिसीन।

निर्मल कुमार जैन--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

हेमलता बेहन--सोशल वर्क

रणबीर सिंह--सिविल सर्विस।

राकेशचंद रमोला--साइंस एंड इंजीनियरिंग।

नरेंद्र कठैत--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

पेरमाश्वर नारायण शिवपुरी--सोशल वर्क

जय प्रकाश सेमवाल--साइंस एंड इंजीनियरिंग।

नरेंद्र सिंह नेगी--कला।

डॉ। वाचस्पती मैठाणी--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

जगदीश चंद ढ़ौंढियाल--सोशल वर्क।

श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

शैलेश रावत--कला।

सरिता नेगी--सोशल वर्क

किशोर सिंह चौहान--सोशल वर्क

डा। महेश कुडि़याल--मेडिसीन।

किरन उत्फत गोयल--सोशल वर्क।

दिनेश चंद्र बलूनी--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

डीएन जोशी--कला।

सरजी फेरेफूरु हामी--कला।

गुरुविंदर सिंह चढ्ढा--सोशल वर्क।

उमेश चंद्र सिंह बिष्ट--सोशल वर्क।

आशीष गौतम--सोशल वर्क।

गोपाल नर्सन--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

पंकज कुमार नैथानी--कला।

अभिषेक राना--अदर्स।

उदय शंकर पंत--कला।

शुभि अग्रवाल--मेडिसीन।

लीलाधर जगूड़ी--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

ज्ञानेंद्र कुमार--कला।

ताशी मलिक--स्पो‌र्ट्स।

वीरेंद्र सिंह मलिक--स्पो‌र्ट्स।

नुंग्शी मलिक--स्पो‌र्ट्स।

अनिल प्रकाश जोशी--सोशल वर्क।

स्वामी गुरुकुलानंद कचहरी--मेडिसीन।

ज्योति द्विवेदी--मेडिसीन।

प्रभाकर पैन्यूली--कला।

मयंक जोशी--कला।

विपिन चंद्र पांडे--मेडिसीन।

नंद लाल भारती--कला।

यशवतं सिंह कठौच--अदर्स।

सच्चिदानंद भारती--सोशल वर्क।

उपेंद्र दत्त शर्मा--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

प्रेम लाल जोशी--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

मोनिका दत्ता--लिट्रेचर एंड एजुकेशन।

प्रेम चंद शर्मा--अदर्श।

नाट्य भूषण लक्ष्मी नारायण--कला।

माया राम उनियाल--मेडिसिन।

वीरेंद्र सिंह चौहान--मेडिसिन।

प्रकाश चंद पंत--मेडिसिन

बॉक्स

दो-दो फील्ड्स में भी आवेदन

पद्मा अवॉ‌र्ड्स के लिए नामांकन करने वालों में से कइयों ने दो-दो बार भी अलग-अलग क्षेत्रों में नॉमिनेशन किया है। इनमें जागर गायिका बसंती बिष्ट, लोक गायक प्रीतम भरतवाण, डॉ.शेर सिंह बिष्ट, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, आशीष गौतम आदि शामिल हैं।

:::वर्जन:::

ऐसे अवॉर्ड में नाम शामिल करने के लिए अब तो खुद ही बताना पड़ता है। देखते हैं क्या होता है। हां, ताशी-नुंग्शी ने भी अप्लाई किया है। होम मिनिस्ट्री ने भी भरोसा दिया है।

वीएस मलिक, पर्वतारोही ताशी-नुंग्शी के पिता।

हां, जरूर मैंने भी पद्मा अवॉर्ड के लिए अपना नामांकन भरा है। लेकिन यह लगातार सातवें बार है। ऐसा लगता है इससे कोई फायदा नहीं है। अब तो नामांकन के लिए रिवाज सी बन गई है।

बसंती बिष्ट, प्रसिद्ध महिला जागर गायिका।

मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। हो सकता है किसी और ने नामांकन कर दिया है। ऐसा है तो उम्मीद की जा सकती है कि एक लोक कलाकार को इस बार मौका मिल सकता है।

प्रीतम भरतवाण, लोक गायक।