जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण कार्य में लगे मजदूरों ने किया विरोध

घर भेजने की जिद कर रहे हैं सैकड़ों मजदूर, ठेकेदार पर आरोप

देहरादून,

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य कर रहे हैं मजदूरों ने ट्यूजडे सुबह जमकर हंगामा किया। सोशल डिस्टे¨सग की परवाह न करते हुए भीड़ की शक्ल में मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की। मजदूरों का आरोप था कि मजदूरों को 2 माह के इन्तजार के बाद भी ठेकेदार उनके घर जाने की व्यवस्था नहीं कर रहा है। मजदूर घर वापसी की व्यवस्था की मांग पर अड़े हुए हैं।

सोशल डिस्टें¨सग की धज्जियां

एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण में लगे मजदूरों का आरोप है कि संबंधित कंपनी की तरफ से न तो खाने-पीने की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है और न ही इनकी घर वापसी के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। मजदूर आहलूवालिया और ओमेगा कंपनी में काम करते हैं। मजदूरों के जबरदस्त हंगामे के दौरान सोशल डिस्टें¨सग तार-तार हो गई। कंपनी के अधिकारियों से मजदूरों की नोकझोंक भी हुई। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचरी और मजदूरों को समझाकर शांत कराया। प्रशासन के आश्वासन पर मजदूर मान गये और अपना प्रदर्शन समाप्त किया। डोईवाला कोतवाली इंचार्ज प्रदीप बिष्ट ने भी एयरपोर्ट पर पहुंचकर मजदूरों को शांत कराया। साथ ही सभी को घर भेजने के लिये आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।