- मांगें पूरी न होने पर पीटीए शिक्षक हुए आक्रोशित

- स्कूलों में तालाबंदी करने की दी चेतावनी

DEHRADUN: तदर्थ नियुक्ति की मांग कर रहे पीटीए शिक्षकों का क्रमिक अनशन रविवार को भ्क्वें दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने सरकार द्वारा मांगों पर ठोस फैसला नहीं लिए जाने पर आक्रोश जताया। वहीं उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांगों पर अमल नहीं करेगी तो पीटीए शिक्षक प्रदेशभर के सभी स्कूलों में तालाबंदी कर राजधानी में रैली निकालेंगे।

मांगें पूरी न होने पर रोष

मांगों को लेकर पीटीए शिक्षकों का कहना है कि पूर्व में सीएम व शिक्षा मंत्री समेत अधिकारियों के समक्ष वार्ता की गई लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक फैसला सरकार द्वारा नहीं लिया गया। बार-बार मिल रहे कोरे आश्वासन से शिक्षक दुखी हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि ब्म्क् शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति को लेकर विगत कई माह से आंदोलन किया जा रहा है, यदि शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार द्वारा शीघ्र फैसला नहीं लिया गया तो सभी पीटीए शिक्षक प्रदेशभर के स्कूलों में तालाबंदी कर राजधानी में रैली निकालकर सरकार का विरोध करेंगे। वहीं क्रमिक अनशन पर संदीप रावत, मनोज रौथाण, पवन रावत, योगेश मिश्रा, धनपाल रावत, मो। अनीश, गिरीश कोरंगा, किरन रौतेला, सत्यपाल सिंह, संध्या डोभाल, रंजना बिष्ट के अलावा उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।