- अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

- एक अन्य हुआ हादसे में घायल

DOIWALA: डोईवाला कोतवाली अंतर्गत सौंग नदी पुल के पास एक रोडवेज बस की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से घायलों को हिमालयन हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। हरिद्वार रोडवेज की बस देहरादून की ओर जा रही थी। इस बीच केशवपुरी बस्ती निवासी प्रेमचंद साहनी (ख्ख्) पुत्र अशरफी साहनी अपने साले लल्लन साहनी (क्ब्) पुत्र महेंद्र साहनी के साथ एक्टिवा पर केशवपुरी बस्ती भानियावाला की ओर जा रहा था, तभी पुल के पास हरिद्वार रोडवेज की बस ने एक्टिवा सवार दोनों लोगों को टक्कर मार दी, और बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आपातकालीन एंबुलेंस सेवा से जौलीग्रांट हास्पिटल पहुंचाया। डोईवाला एसआई प्रदीप रावत ने बताया कि बुरी तरह घायल लल्लन साहनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि प्रेमचंद साहनी की हालत गंभीर बनी है। घायल प्रेमचंद साहनी के भाई विरेंद्र साहनी ने डोईवाला थाने में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।