- एलआईयू, एसओजी और पुलिस की ज्वाइंट टीम गठित

- साइबर ठगी और आगामी चुनावों को देखते हुए बनाई गई स्पेशल सेल

DEHRADUN: एक के बाद एक साइबर ठगी के मामले और आगामी चुनावों को देखते हुए दून पुलिस ने साइबर मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल सेल का गठन किया है। इस सेल में एसओजी, एलआईयू, साइबर सेल और स्पेशल ब्रांच की संयुक्त टीम बनाई गई है जिसमें क्ख् पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि आगामी चुनावों को देखते हुए सोशल साइट्स पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा साइबर फ्रॉड के मामलों पर भी सेल द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

हाईटेक सिस्टम से होगी लैस

एसएसपी डा। सदानंद दाते ने बताया कि इस नई यूनिट में पुलिस की सभी ब्रांचों के सिपाही शामिल हैं। कहा कि पहले भी इन ब्रांचों द्वारा साइबर मामलों की पड़ताल की जाती थी, लेकिन सभी इकाइयां पृथक काम करती थीं, जिससे तहकीकात में ज्यादा समय लगता था। अब सारी यूनिट्स साथ मिलकर काम करेंगी तो नतीजे भी जल्दी और पहले से बेहतर निकलेंगे। साइबर क्राइम यूनिट द्वारा मुख्य रूप से इंटरनेट के जरिए होने वाले अपराधों की शिकायतें एक जगह संकलित कर कार्रवाई की जाएगी, इंटरनेट के जरिए अश्लील व धमकी भरे मैसेज भेजने वालों तक जल्द पहुंचने की भी कोशिश की जाएगी।

टीम में कौन-कौन शामिल

सीओ-क्, इंस्पेक्टर-क्, सब इंस्पेक्टर-ख्, पुरुष कॉन्स्टेबल- ब्, महिला कॉन्स्टेबल- ब्।

क्या करेगी स्पेशल सेल

- सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग

- असामाजिक तत्वों पर ऑनलाइन निगरानी

- मोबाइल एप के जरिए मिलने वाली शिकायतों का थाना स्तर पर निस्तारण

सभी साइबर एक्सप‌र्ट्स को एक करते हुए स्पेशल टीम बनाई गई है। इससे साइबर क्राइम से जुड़े मामले जल्द हल हो सकेंगे।

-डा। सदानंद दाते, एसएसपी देहरादून