आर्यन ग्र्रुप से हैं पैसा नहीं देंगे

थर्सडे लेट नाइट करीब साढ़े ग्यारह बज रहे थे। जब सुभाष रोड स्थित क्लासिक बार में हाथापाई का माहौल गर्म हो गया। दरअसल, करीब साढ़े नौ बजे रात आर्यन ग्र्रुप के चार छात्र बार पहुंचे। उन्होंने बार में शराब के साथ कबाब का खूब मजा लिया। कुछ देर में ये छात्र नशे में धुत बिना पैसे दिए अपने घर रवाना होने लगे। लेकिन मैनेजर के साथ अन्य कर्मचारियों ने जब उन्हें बिल देने के लिए रोक लिया। लेकिन अफसोस की बिल के बदले इन छात्रों ने पहले तोडफ़ोड़ की फिर मैनेजर मयंक कौशिक के साथ वेटर हृदयेश तोमर व महेश राणा को बुरी तरह पीट डाला। इतना ही नहीं अय्याश छात्रों ने मैनेजर के गले से सोने की चेन भी लूटने की कोशिश की। हालांकि वे इसमें सफल न हो सके। छात्रों का कहना था कि वे आर्यन ग्र्रुप से हैैं जिस कारण वे पैसा नहीं देंगे।

पुलिस को दिखाई आंख

सूचना मिलते ही डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में टल्ली सभी छात्रों को हिरासत में लेने के साथ घायलों के  उपचार हेतु दून अस्पताल में एडमिट कराया। पुलिस हिरासत में आरोपी छात्रों ने अपनी पहचान भगवती मंदोला पुत्र एएम मंदोला जिला चमोली, मेहन्द्र राणा पुत्र धर्मसिंह निवासी हाथीबड़कला एस्टेट, प्रवीन गुसांई पुत्र स्व। हरि सिंह निवासी मोहनपुर प्रेमनगर व पंकज पटवाल पुत्र कुलदीप पटवाल निवासी रिस्पना बस्ती बताई।

हमें नहीं किसी का डर

इन चारों छात्रों पर छात्र राजनीति का भूत कुछ ऐसा सवार था कि वे पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे थे। नशे में टल्ली चारों आरोपियों ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की। इनका कहना था कि वे डीएवी के स्टूडेंट पॉलिटिकल गु्रप आर्यन से जुड़े हुए हैं। पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। हालांकि फ्राइडे मॉर्निंग को पुलिस ने बार मालिक दीपक जुयाल की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बाद में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।