-खनन मफियाओं के इशारे पर काम कर रहे पुलिस प्रशासन के अधिकारी

-जबरन आश्रम में घुसकर ताला तोड़ने एवं हजारों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

HARIDWAR: कुंभ मेला क्षेत्र के विस्तार किए जाने की मांग को लेकर तप कर रहे मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती का तप जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर खनन माफियाओं से मिले हुए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर जबरन आश्रम में घुसकर ताला तोड़ने व हजारों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया। इस संबंध में एसडीएम, एसओ समेत बीस अन्य के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर किए जा रहे अधिष्ठान में डाला विघ्न

भोगपुर लक्सर क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती के तप का मंगलवार को 9वां दिन रहा, जबकि आत्मबोधानंद के तप का ख्फ् वां दिन रहा। मंगलवार को आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्वामी शिवानंद सरस्वती ने सोमवार को आश्रम में घुसकर ताला तोड़ने की पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिना न्यायालय के आदेश के एसडीएम प्रत्यूष सिंह, एसओ रितेश शाह समेत बीस अन्य लोग जबरन आश्रम में घुसे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर उनके द्वारा किए जा रहे अधिष्ठान में विघ्न डाला। पुलिस प्रशासन के कर्मी खनन माफियाओं के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दर्जनों सामाजिक संगठन का उनके आंदोलन का समर्थन मिल रहा है। पूर्व में ख्9 फरवरी को भी तप कर रहे आत्मबोधानंद को पुलिस प्रशासन के जबरन उठाने पर एसपी, एसडीएम समेत अन्य के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया हुआ है।