DEHRADUN: अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांगे्रस के नेतृत्व में परेड ग्राउंड में एटक, सीटू, इंटक, बैंक, बीमा एवं डिफेंस आदि महासंघों से जडे़ विभिन्न संगठनों के श्रमिक एकत्रित हुए। केंद्र सरकार पर मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया और राजभवन के लिए कूच किया। उन्होंने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, सभी उद्योगों एवं संस्थानों में कार्यरत संविदा, ठेकेदारी में नियुक्त कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी के समान वेतन, सुविधाएं दिलाने, न्यूनतम वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार घोषणा कराने, बोनस, भविष्यनिधि, ईएसआई वेतन सीमा हटाने, गे्रच्यूटी की सीमा हटाने, सभी कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी दिलाने की मांग की। इस मौके पर समर भंडारी, अशोक शर्मा, ईश्वरपाल शर्मा, जीत सिंह, कुमारी चित्रा गुप्ता, कुमारी चम्पा, बीबी भट्ट, एसपी भट्ट, अवतार सिंह बिष्ट, पीएस रजवार, असरार अहमद, अरुण कुमार सूद, केएन उनियाल आदि शामिल रहे।

शासनादेश जारी न होने पर धरना

अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त समंवय समिति ने प्रतिपूर्ति संबंधी शासनादेश तीन माह बाद भी जारी न होने पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता आनंद जोशी ने की। समिति के इंजीनियर एके चतुर्वेदी ने कहा कि शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है। तीन माह हो चुके हैं। क्7 मार्च से प्रदेश के सभी कार्यालय बंद कर दिए जाएंगे, यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती। तब तक आंदोलन भी जारी रहेगा।