नपल्चयाल की जगह पांडियन को बनाया कुमाऊं का आयुक्त। दून के सीडीओ, एडीएम से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के हुए ट्रांसफर।

-तबादलों की जद में आए 17 आईएएस अधिकारी।

-नपल्चयाल अब शासन में सचिव का जिम्मा निभाएंगे।

DEHRADUN: चुनावी तैयारियों के बीच शासन ने शुक्रवार को क्7 आईएएस समेत ख्ख् अफसरों की जिम्मेदारी बदल डाली। जिलों में भी फ्0 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। कुमाऊं मंडलायुक्त की कुर्सी से परहेज कर रहे चंद्र सिंह नपल्चयाल का तबादला रद्द कर दिया गया है। वह शासन में अपनी पूर्ववत जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। उनकी जगह डी सेंथिल पांडियन को आयुक्त कुमाऊं मंडल बनाकर भेजा गया है। पांच जिलों में नए सीडीओ तैनात किए गए हैं।

अब तक संयुक्त मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण गढ़वाल मंडल के पद पर तैनात बंशीधर तिवारी को देहरादून का नया सीडीओ बनाया गया है। दून के सीडीओ आलोक कुमार पांडेय को ऊधमसिंह नगर का सीडीओ बनाया गया है। दून की एडीएम झरना कमठान को एडीबी दून में एडिशनल प्रोग्राम डायरेक्टर और सूचना आयोग प्रभारी सचिव बनाया गया है। दून के एडीएम प्रताप सिंह शाह को इसी पद पर ऊधमसिंहनगर भेजा गया है। दून के सिटी मजिस्ट्रेट ललित नारायण मिश्र को एडीएम हरिद्वार बनाया गया है। हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट दून का एडीएम बनाया गया है। पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर प्यारेलाल शाह को नगर निगम देहरादून में अपर मुख्य नगर अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य उपायुक्त दून वीर सिंह को दून में ही एडीएम बनाया गया है। झील विकास प्राधिकरण नैनीताल के सचिव चंद्र सिंह मार्तोलिया को दून का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।