- जाखन नदी में बाढ़ आने से हाईवे पर दोनों तरफ लगा जाम
- उद्घाटन से पहले पुल को यातायात के लिए खोलने का लिया गया निर्णय

देहरादून, ब्यूरो: रात्रि को राजमार्ग के दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद रात्रि करीब सवा 11 बजे पुल को आनन-फानन में यातायात के खोल दिया गया। पुल बनकर लगभग तैयार था। रंग-रोगन के साथ ही पुल के फिनिसिंग काम आखिरी दौर में था। राजमार्ग के अधिकारी सीएम से पुल का उद्घाटन कराने की योजना बना रहे थे, लेकिन बीती रात्रि को वैकल्पिक मार्ग से बाढ़ का पानी गुजरने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था, जिसके बाद नेशनल हाईवे के अधिकारियों को पुल को यातायात के लिए खोलना पड़ा।

27 अगस्त 2021 को बह गया था पुल
रानीपोखरी पुल पिछले साल 27 अगस्त को जाखन नदी में बाढ़ आने से बह गया था, तब सीएम रहते हुए त्रिवेंद्र रावत ने हाईवे के जल्द निर्माण के आदेश थे। इस पुल का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला करा रहा है। पुल निर्माण के लिए करीब 22 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया गया। 280 मीटर पुल को एक साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया। पुल को जुलाई 2021 तक बनकर तैयार होना था, लेकिन बारिश की वजह से निर्माण कार्य प्रभावित होने से थोड़ा देरी हुई। इस माह के अंत तक पुल का उद्घाटन कर यातायात के लिए खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अधिकारियों की यह मुराद बारिश ने धो डाली।

नए पुल पर खींची फोटो और सेल्फी
करीब एक साल बाद रानीपोखरी में नया पुल बनकर तैयार हो गया है। नये पुल का उद्घाटन भले ही नहीं हुआ हो, लेकिन पब्लिक को आवाजाही के लिए पुल की सौगात मिल गई है। यह पुल देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ता है। बीती रात्रि से इस पुल पर वाहन भर रहे हैं। शनिवार को भी दिनभर वाहन सीधे पुल के ऊपर से गुजरे, यह नजारा देखने के लिए कई लोगों ने पुल के ऊपर फोटो के साथ सेल्फी भी ली।

पुल का काम लगभग पूरा हो गया है। रंग-रोगन के साथ पुल को फाइनल टच दिया जा रहा था, लेकिन बीती रात्रि को बारिश के चलते वैकल्पिक मार्ग बंद हो गया था, जिसके बाद इमर्जेंसी में पुल को यातायात के लिए खोलने का निर्णय लिया गया।
रचना थपलियाल, अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, डोईवाला

रानीपोखरी पुल का निर्माण रिकॉर्ड समय के हुआ है। करीब आठ महीने में पुल बनकर तैयार हुआ है। जनवरी में इस पुल का कार्य शुरू किया गया था। जबकि एक पुल को बनने में दो साल का समय लग जाता है। पुल पर तेज गति के साथ गुणवत्तायुक्त कार्य हुआ है।
प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग, देहरादून
dehradun@inext.co.in