फोटो है--- वोमेनिआ

- महिला दिवस पर राजधानी के पहले ग‌र्ल्स बैंड 'वोमेनिआ' का गाना लांच

- एल्बम पर काम करने के साथ ही बैंड कर रहा लाइव कॉन्सर्ट की तैयारी

DEHRADUN: इंटरनेशनल वुमेन डे पर देहरादून का पहला ग‌र्ल्स बैंड 'वोमेनिआ' महिलाओं की आवाज बनेगा। हाल ही में अस्तित्व में आए इस बैंड द्वारा महिला दिवस के खास मौके पर पहला गाना लॉन्च किया जाएगा।

महिलाओं को प्रेरणा देना मकसद

पांच सदस्यों के इस बैंड की खासियत यह है कि इसके सभी सदस्य महिला कलाकार हैं। बैंड सूफी, बॉलीवुड और फ्यूजन संगीत प्ले करता है। बैंड की फाउंडर स्वाति सिंह का कहना है कि महिलाओं को दिशा देने और उनकी प्रतिभा को संवारना बैंड का मकसद है। म्यूजिक से जुड़ी महिलाओं के लिए यह बैंड एक प्रेरणा साबित होगा।

जल्द ही बैंड देगा लाइव परफॉर्मेस

स्वाति ने बताया कि वोमेनिआ बैंड फिलहाल अपने एल्बम पर काम कर रहा है, जिसमें महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उजागर करने की व उनकी आवाज को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बैंड लाइव कॉन्सर्ट शुरू करेगा। बैंड के सदस्यों में स्वाति सिंह के साथ शाकुंभरी कोटनाला, दीपिका पांथरी, सौम्या देशवार और श्रीविद्या कोटनाला शामिल हैं। सौम्या ने बताया कि बैंड का म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर आ चुका है। जल्द ही पूरा एल्बम यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा। बैंड के सदस्यों ने नागरिकों से सपोर्ट की अपील की।