DEHRADUN:

सांझा छत विकास समिति द्वारा रविवार को महिलाओं के लिए प्रेरणा दायक और साहसिक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कहा गया कि महिलाओं को समाज के लिए मिशाल बनना होगा। ताकि दूसरी महिलाएं भी उन्हें देखकर समाज में अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हों।

इन्हें किया गया सम्मानित

सांझा छत विकास समिति द्वारा एक स्थानीय वेडि़ंग प्वॉइंट में आयोजित महिला सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें रीना सिंघल, किरन भाटिया, अमरजीत कौर, अंजनी अग्रवाल, वसुंधरा नेगी, रेल हादसे में दोनों पैर गवांने वाली दिव्यांग बबिता तनवर, डा। रेनू जैन, एडवोकेट मिनाक्षी, पत्रकार रीमा सिंह, बीना शर्मा, नेहा पंत, सुनीता गुप्ता एवं कविता बुडई शामिल रही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, पूनम डोबरियाल, गुलजार सिंह, प्रदीप भंडारी, निशा अरोरा, वसुंधरा नेगी, अनुरंजन बक्शी, प्रज्ञया खरबंदा, कमल कांत आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संाझा छत समिति के अध्यक्ष सरदार हरजीत व आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। अध्यक्षता सरदार गुलजार सिंह ने की।