Gyan sharma &Prem Sharma with Vintage car

गैरेज को 50 वर्षीय ज्ञान शर्मा (दांए), अपने भाई प्रेम (बांए) और बेटे के साथ मिलकर चलाते हैं.

Krishna motor Vintage car garage in Delhi

इस गैरेज को ज्ञान और प्रेम शर्मा के दादा ने वर्ष 1938 में खोला था.

Vintage car

गैरेज में पुरानी और जर्जर हालत में गाड़ियां आती हैं और जितना मुमकिन हो, उन्हें उनके मूल रंग-रूप में वापस तैयार किया जाता है.

Vintage car

वर्ष 1936 की एक फ़िएट बालिला, 1934 की फ़ोर्ड और 1934 की ही एक सिंगर गाड़ी. ये वो कुछ मॉडल हैं जिन पर ज्ञान शर्मा काम कर रहे हैं.

Vintage car maintenance

विंटेज गाड़ियों की मरम्मत में वही पुर्ज़े इस्तेमाल होते हैं जो मूल रूप से उनमें लगे होते हैं. अगर पुर्ज़े टूट गए हों, तो दिल्ली में कश्मीरी गेट जैसे मार्केट या इंटरनेट से खरीदे जाते हैं, लेकिन कई बार पुर्जों को बनवाना भी पड़ता है.

Gyan Sharma with Vintage car

ज्ञान शर्मा कहते हैं कि उन्होंने होश संभालते ही ये काम अपने दादा और पिता को करते देखा और उनसे ही सीखा.

Vintage car maintenance

विंटेज गाड़ियों की मरम्मत से पहले किताबों और इंटरनेट जैसे माध्यमों से उनके ओरिजिनल मॉडल के बारे में जानकारी जुटाई जाती है. फिर शुरू होती है खोज उसके पुर्जों की, जिसके मिलने के बाद उस पर काम शुरू होता है.

Car mechanic doing  Vintage car maintenance

मरम्मत में सबसे पहले गाड़ी के इंजन को चालू कर उसकी जांच की जाती है. इसके बाद बॉडीवर्क, डेंटिंग, पेंटिंग और वायरिंग वगरैह का काम होता है. सबसे आखिर में उसके टायर लगाए जाते हैं. एक गाड़ी ठीक करने में कम-से-कम एक साल का समय लगता है.

Austin

ज्ञान शर्मा विंटेज गाड़ियों के रेस्टोरेशन या पुनर्निमाण को अपना व्यवसाय नहीं बल्कि जुनून कहते हैं. वो कहते हैं कि ये एक कला है और कार रेस्टोरर एक कलाकार.

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk