नई दिल्ली (पीटीआई / एएनआई)। Weather Update Today : मानसून ने उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड व राजस्थाान समेत तमाम राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, यूपी समेत कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में अगले पांच दिनों के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से यहां के तापमान में गिरावट आएगी। बतादें कि गुरुवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

weather update today : कहीं छाएंगे बादल तो कहीं बारिश का कहर,दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

यूपी समेत ये राज्य भी भीगेंगे

उत्तर प्रदेश में भी अगले पांच दिन कुछ इलाकों में छुटपुट तो कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज भी बारिश के आसार बने हैं। वहीं उत्तराखंड के माैसम पर नजर डालें तो हरिद्वार, नैनीताल, व ऊधमसिंह नगर जैसे तमाम इलाके बारिश की चपेट में रहेंगे। बिहार में भी कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और बांका समेत आसपास के अन्य राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

weather update today : कहीं छाएंगे बादल तो कहीं बारिश का कहर,दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

इन राज्याें में भी अलर्ट जारी

वहीं देश के अन्य राज्यों के माैसम पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, असम, अरुणाचल, छत्तीसगढ़, सिक्किम और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा गोवा व ओडिशा में बारिश अलर्ट जारी हुआ है। इससे पहले, आईएमडी ने 3 से 7 जुलाई तक ओडिशा के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। कर्नाटक में भी भारी बारिश हो रही है।

National News inextlive from India News Desk